Plane Crash: चमत्कार! जिस विमान हादसे में 103 लोगों की गई जान, उस क्रैश में मौत को मात देकर लौटा 9 साल का बच्चा, डॉक्टर भी हैरान

9 साल के इस बच्चे ने चमत्कारिक तरीके से इस हादसे में मौत को मात दी थी. बच्चे की पहचान रुबेन वन असौ के तौर पर हुई. जब प्लेन जमीन से टकराने वाला था, उससे ठीक पहले ही बच्चा प्लेन से बाहर गिर गया.

Plane Crash kid Survives: लीबिया में हुए एक दर्दनाक प्लेन क्रैश में कुल 103 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन सिर्फ एक शख्स इस हादसे में बच निकला. 9 साल के इस बच्चे ने चमत्कारिक तरीके से इस हादसे में मौत को मात दी थी. बच्चे की पहचान रुबेन वन असौ के तौर पर हुई. जब प्लेन जमीन से टकराने वाला था, उससे ठीक पहले ही बच्चा प्लेन से बाहर गिर गया. बाहर गिरने के तुरंत बाद प्लेन जमीन से टकराया और जोरदार धमाके के साथ उसमें विस्फोट हो गया. खौफनाक हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए थे. वहीं बच्चे का पैर कई जगह से टूट गया था, लेकिन उसकी जान बच गई थी. UP: 13 साल के बच्चे ने 1 साल की मासूम को मौत के घाट उतारा, पैरों में ईंट बांधकर शव को पानी टंकी में फेंका

ये हादसा 12 मई 2010 में हुआ था. बच्चे के माता-पिता इस हादसे में नहीं बच पाए. बच्चे ने कहा कि वो हॉलैंड का रहने वाला है. यह विमान साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग से उड़ा था, लेकिन लीबिया में ये क्रैश कर गया था. पायलट ने उड़ान के दौरान प्लेन में खराबी की बात कही थी. इस खौफनाक हादसे में बचा ये बच्चा अब तक हुए प्लेन हादसों में बचे सर्वाइवर्स में से चौदहवां था.

अधिकारियों के मुताबिक़, घटना के वक्त मौसम साफ़ था और विजिबलिटी भी सही थी. ऐसे में मौसम की वजह से ये हादसा नहीं हुआ होगा. इस हादसे के पीछे आतंकियों की साजिश हो सकती है. जिस बच्चे की जान इस हादसे में बची, उसके रिश्तेदारों ने उसका ख्याल रखा. बच्चे ने उसने तिलबुर्ग के योरे एलिमेंट्री स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. अब वो अपनी आम जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा है.

Share Now

\