अमेरिका: माइक पोम्पियो का बयान, कहा- दोनों देशों के बीच हुए तनाव को कम करने के लिए खुशी-खुशी जाऊंगा ईरान
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि वह ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के बीच हुए तनाव को कम करने के लिए खुशी-खुशी' से तेहरान जाएंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने वाले समझौते से अपने देश को अलग कर लिया था और उस पर प्रतिबंध लगा दिए थे.
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) ने कहा है कि वह ईरान (Iran) पर अमेरिका (America) के प्रतिबंधों के कारण दोनों देशों के बीच हुए तनाव को कम करने के लिए ‘‘खुशी-खुशी’’ से तेहरान जाएंगे. पोम्पिओ ने ब्लूमबर्ग को दिए एक साक्षात्कार में बृहस्पतिवार को कहा कि वह प्रतिबंधों के पीछे अमेरिका की वजह स्पष्ट करने के लिए ईरान के टेलीविजन पर आना पसंद करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईरान के लोगों से सीधे बात करने के अवसर का स्वागत करुंगा. मैं उसने बात करुंगा कि उनके नेतृत्व ने क्या किया और कैसे उसने ईरान को नुकसान पहुंचाया.’’ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने वाले समझौते से अपने देश को अलग कर लिया था और उस पर प्रतिबंध लगा दिए थे.
यह भी पढ़ें : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने की ईरान और वेनेजुएला से तेल आयात बंद करने पर भारत की सराहना
इसके बाद से ही अमेरिका और ईरान के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. अमेरिका ने कहा कि उसने पिछले सप्ताह संभवत: ईरान के दो ड्रोनों को मार गिराया था और उसने खाड़ी में टैंकर पोतों पर सिलसिलेवार रहस्यमयी हमले करने के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया.