VIDEO: जश्न के बीच मौत का तांडव! मेक्सिको में नाच-गाने के बीच गोलियों की बौछार, फायरिंग में 12 लोगों की मौत

Mexico Shooting Video: मेक्सिको से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शहर में लोग त्योहार का जश्न मना रहे थे, नाच-गाना चल रहा था, तभी अचानक कुछ बंदूकधारी आए और अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस खूनी खेल में एक नाबालिग समेत 12 लोगों की जान चली गई.

क्या है पूरा मामला?

यह भयानक घटना मेक्सिको के गुआनजुआटो राज्य के इरापुआटो शहर में हुई. यह इलाका पहले से ही गैंगवार और हिंसा के लिए बदनाम रहा है. जानकारी के मुताबिक, लोग सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में एक गली में इकट्ठा हुए थे. माहौल खुशनुमा था, लोग नाच रहे थे और पार्टी कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखता है कि डिम लाइट में लड़के-लड़कियां मस्ती में डांस कर रहे हैं. कुछ पल सब ठीक लगता है, लेकिन फिर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है. इसके बाद वहां चीख-पुकार और भगदड़ मच जाती है. जश्न का माहौल एक पल में मातम में बदल गया.

कितना हुआ नुकसान?

शहर के एक अधिकारी, रोडोल्फो गमेज सर्वेंट्स ने बताया कि इस हमले में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है.

सरकार का क्या कहना है?

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

हिंसा का गढ़ बनता गुआनजुआटो

गुआनजुआटो राज्य मेक्सिको के सबसे खतरनाक राज्यों में से एक बन गया है. यहां बड़े आपराधिक गिरोहों के बीच अक्सर गैंगवार होती रहती है. आंकड़ों पर नजर डालें तो इस साल के पहले पांच महीनों में ही यहां 1,435 हत्याएं हो चुकी हैं, जो देश के किसी भी दूसरे राज्य से दोगुनी से भी ज्यादा हैं.

यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने ही इसी राज्य में एक चर्च के कार्यक्रम के दौरान हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई थी. इन घटनाओं से साफ है कि यहां के लोग लगातार डर के साए में जी रहे हैं.