Mexico Bar Shooting: मेक्सिको में फिर अंधाधुंध फायरिंग, शूटआउट में 12 की मौत; महीने भर में दूसरी वारदात
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

Mexico Bar Shooting:  मेक्सिको में अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर इलाके में दहशत फैला दी. बंदूकधारियों ने शनिवार शाम मध्य मैक्सिको के शहर इरापुआटो में एक बार में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इस फायरिंग में 6 महिलाओं और 6 पुरुषों की मौत हो गई. शहर के प्रशासन ने एक बयान में कहा कि साउथ इरापुआटो में हुए इस हमले में 3 लोग घायल भी हो गए और सुरक्षा अधिकारी हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. एक महीने में ये इस देश में गोलीबारी की दूसरी बड़ी वारदात है. मेक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या, इस साल अभी तक 15 पत्रकार मारे गए.

रॉयटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 6 महिलाओं और 6 पुरुषों की मौत हो चुकी है. फिलहाल अज्ञात हमलावर की तलाश जारी है. आरोपी हमलावर ने गुआनाजुआतो स्टेट की इरापुआतो सिटी में सामूहिक गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि हमलावर ने इस जगह पर फोकस करते हुए इन लोगों को ही टारगेट क्यों किया? शनिवार देर रात हुए इस हमले की जांच भी अभी जारी है. यह घटना दक्षिण-पश्चिम मेक्सिको में एक घातक गोलीबारी की घटना में 18 लोगों के मारे जाने के एक महीने से भी कम समय में हुई है.