मेक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या, इस साल अभी तक 15 पत्रकार मारे गए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

देश में इस साल अभी तक 15 मीडिया कर्मियों की हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दक्षिणी राज्य गूरेरो में अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि राज्य की राजधानी चिलपेंसिंगो में फ्रेडिड रोमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रोमन का कार्यक्रम ‘द रिएयलटी ऑफ गूरेरो’ राज्य की राजनीति पर केंद्रित था.

गूरेरो में मादक तस्करों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़पें आम हैं. अभियोजकों ने रोमन की हत्या के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी है. वहीं, स्थानीय मीडिया का कहना है कि उनके वाहन के अंदर उन्हें गोली मारी गई. यह भी पढ़ें : भारत वैश्विक स्तर पर उभरती हुई शक्ति और एशिया में एक क्षेत्रीय शक्ति है: जयशंकर

गौरतलब है कि 2022 मेक्सिको में पत्रकारों के लिए सबसे खराब साल रहा है, जिसे अब युद्ध क्षेत्र के बाहर पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश माना जाता है. रोमन सहित देश में इस साल अभी तक 15 मीडिया कर्मियों की हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.