डुरंगो: उत्तरी मैक्सिकन राज्य डुरंगो में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मैक्सिको सिटी के लिए यह विमान उडान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें कम से कम 85 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से दों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अभी तक किसी के मरने की कोई सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान ने उड़ान भरी उसके तुरंत बाद क्रैश हो गया और उसमे आग लग गई. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
यह विमान तूफानी बारिश के दौरान उड़ान भरने की कोशिश कर रहा था लेकिन दुरंगो हवाई अड्डे से 10 किलोमीटर दूर एक मैदान आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी.हादसे के वक्त विमान में 4 क्रू मेम्बेर्स सहित कुल 101 लोग सवार थे.
Governor of Mexico's Durango state says there are no deaths from crash of an Aeromexico airliner that went down with 97 passengers and four crew members: The Associated Press https://t.co/3nhQGtBB7u
— ANI (@ANI) July 31, 2018
मेक्सिको की एयरलाइन कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि फ्लाइट संख्या 2431 दुरांगो से मेक्सिको सिटी के लिए रवाना हुई थी. तूफानी बारिश के दौरान विमान ने उड़ान भरने की कोशिश की लेकिन दुरंगो हवाई अड्डे से 10 किलोमीटर दूर एक मैदान में उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा.