Blackout In Pakistan: पाकिस्तान में बिजली गुल, पावर ब्लैकआउट से इस्लामाबाद, लाहौर समेत कि बड़े शहरों में छाया अंधेरा
पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई बड़े शहरों में अचानक से बिजली गुल हो गई और अंधेरा छा गया. अचानक बिजली जाने से लोग घबरा गए. वहीं, इमरान खान की सरकार भी आनन-फानन में अचानक बिजली जाने पर सफाई देने लगी. पाकिस्तान की पॉवर मिनिस्ट्री की तरफ से जानकारी देते हुए कहा कहा गया कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट हुई. अचानक हुई इस गिरावट के कारण देश में ब्लैकआउट हो गया. फिलहाल तकनीकी सुधार का काम किया जा रहा है.
इस्लामाबाद:- पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई बड़े शहरों में अचानक से बिजली गुल हो गई और अंधेरा छा गया. अचानक बिजली जाने से लोग घबरा गए. वहीं, इमरान खान की सरकार भी आनन-फानन में अचानक बिजली जाने पर सफाई देने लगी. पाकिस्तान की पॉवर मिनिस्ट्री की तरफ से जानकारी देते हुए कहा कहा गया कि पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट हुई. अचानक हुई इस गिरावट के कारण देश में ब्लैकआउट हो गया. फिलहाल तकनीकी सुधार का काम किया जा रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में शनिवार देर रात करीब 11 बजकर 41 मिनट पर पूरे देश में ब्लैकआउट हो गया. जिसके बाद पाकिस्तान की अवाम अचानक घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आई. जिसके बाद वहां की सरकार ने आम जनता से अपील कर ब्लैकआउट के दौरान संयम बरतने की सलाह दी. इस दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में हुए ब्लैकआउट के बाद #blackout ट्रेंड होने लगा. Surgical Strike: पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने कबूला, सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकवादी.
गौरतलब हो कि पाकिस्तान में यह ब्लैकआउट की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले साल 2015 में भी इसी तरह की समस्या सामने आई थी. उस वक्त भी तकनीकी प्रोब्लम के कारण लोगों को कई घंटों तक बिना बिजली के बिताना पड़ा था. फिलहाल अब की बात करें तो कुछ रिपोर्ट के मुताबिक तकनीकी खामिया दूर कर ली गई हैं और कराची, लाहौर, पेशावर, इस्लामाबाद, मुल्तान और रावलपिंडी समेत कई शहरो में बिजली बहाल हो गई है.