तिहाड़ जेल में बंद अलगावादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन ने मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस

बता दें कि यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तान में रहती है. दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक जिन्हें जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी समूहों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था, को पिछले हफ्ते 24 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था

अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Photo Credits-Facebook)

जम्मू कश्मीर लिबेरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक (Mohammad Yasin Malik) की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक (Mashaal Malik) ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस्लामाबाद में ध्वजारोहण के दौरान भाषण दिया. किस्तान हर साल 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाता है. बता दें कि यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन ने एक वीडियो संदेश जारी कर जेल में बंद अपने पति की तबियत पर चिंता जताई थी. कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक फिलहाल जेल में बंद है.

बता दें कि यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तान में रहती है. दिल्ली की एक अदालत ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख मलिक जिन्हें जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकी समूहों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था, को पिछले हफ्ते 24 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. वह राष्ट्रीय राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में बंद हैं.

यह भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस पर PAK विमान एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन को दिया जाएगा वीर चक्र अवॉर्ड

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने मलिक के संगठन जेकेएलएफ पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. मलिक के खिलाफ सीबीआई ने भी मुकदमे दर्ज कर रखे हैं. ये मामले पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबिया सईद के 1989 में हुए अपहरण और 1990 में वायुसेना के चार कर्मियों की हत्या से संबंधित हैं. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था, पाकिस्तान बेबुनियाद आरोपों के आधार पर 22 फरवरी से यासीन मलिक को जेल में बंद किये जाने और उनकी खराब होती सेहत को लेकर कड़ी निंदा करता है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंची दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया ऐसे कर सकती है क्वालीफाई, यहां समझें पूरा गणित

South Africa Beat Pakistan, 1st Test Day 4 Scorecard: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, कागिसो रबाडा ने खेली मैच जीताऊ पारी, WTC के फाइनल में बनाई जगह; यहां देखें SA बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 4 Preview: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चौथे दिन का खेल, यहां जानें, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

South Africa vs Pakistan 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रनों की जरुरत, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\