US: अमेरिका में शख्स ने 4 लोगों को बनाया बंधक, एक को किया रिहा, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग

बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी (Scientist Aafia Siddiqui) की रिहाई की मांग की है. आफिया पर अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप है.

(Photo Credit : Twitter)

टेक्सास,16 जनवरी: अमेरिका के टेक्सास में चार लोगों को बंधक बनाने की खबर सामने आई है. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के टेक्सास (Texas) के डलास के कोलीविले शहर में एक सिनेगॉग (Synagogue) में किसी शख्स ने चार लोगों को बंधक (Hostage) बना लिया है.हालांकि,चार बंधकों में से एक पुरुष को सिरफिरों ने रिहा कर दिया है. समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद Tonga में सुनामी का अलर्ट जारी, VIDEO में देखें कुदरत के कहर का खौफनाक मंजर

बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी (Scientist Aafia Siddiqui) की रिहाई की मांग की है. आफिया पर अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप है. फिलहाल आफिया टेक्सास की फेडरल जेल (Federal Prison of texas) में कैदी है.

बंधक बनाने वाला आरोपी खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बता रहा है. हालांकि, आफिया के भाई ने खुलासा किया है कि बंधक बनाने वाला शख्स आफिया का भाई नहीं है. जिन 4 लोगों को बंधक बनाया गया है, उनमें एक यहूदी धर्म गुरू भी हैं.

इस्राइल के प्रवासी मामलों के मंत्री नचमन शाई ने एक ट्वीट में कहा कि वह इस्राइल से टेक्सास स्थित कोलीविले में बेथ इस्राइल में लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा "इस्राएल यहूदी लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हम उनके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना करते हैं"

कोलेविल पुलिस विभाग ने इस मामले पर कहा, "शाम 5 बजे के बाद, एक बंधक को छोड़ दिया गया है. उसे मेडिकल हेल्प की जरूरत नहीं है. इस व्यक्ति को जल्द से जल्द उसके परिवार से मिलाया जाएगा. एफबीआई के अधिकारी बंधक बनाने वालों से बातचीत जारी रखे हुए हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\