US: अमेरिका में शख्स ने 4 लोगों को बनाया बंधक, एक को किया रिहा, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग
बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी (Scientist Aafia Siddiqui) की रिहाई की मांग की है. आफिया पर अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप है.
टेक्सास,16 जनवरी: अमेरिका के टेक्सास में चार लोगों को बंधक बनाने की खबर सामने आई है. संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के टेक्सास (Texas) के डलास के कोलीविले शहर में एक सिनेगॉग (Synagogue) में किसी शख्स ने चार लोगों को बंधक (Hostage) बना लिया है.हालांकि,चार बंधकों में से एक पुरुष को सिरफिरों ने रिहा कर दिया है. समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद Tonga में सुनामी का अलर्ट जारी, VIDEO में देखें कुदरत के कहर का खौफनाक मंजर
बंधक बनाने वाले शख्स ने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी (Scientist Aafia Siddiqui) की रिहाई की मांग की है. आफिया पर अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश करने का आरोप है. फिलहाल आफिया टेक्सास की फेडरल जेल (Federal Prison of texas) में कैदी है.
बंधक बनाने वाला आरोपी खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बता रहा है. हालांकि, आफिया के भाई ने खुलासा किया है कि बंधक बनाने वाला शख्स आफिया का भाई नहीं है. जिन 4 लोगों को बंधक बनाया गया है, उनमें एक यहूदी धर्म गुरू भी हैं.
इस्राइल के प्रवासी मामलों के मंत्री नचमन शाई ने एक ट्वीट में कहा कि वह इस्राइल से टेक्सास स्थित कोलीविले में बेथ इस्राइल में लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा "इस्राएल यहूदी लोगों के बंधक बनाए जाने की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हम उनके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना करते हैं"
कोलेविल पुलिस विभाग ने इस मामले पर कहा, "शाम 5 बजे के बाद, एक बंधक को छोड़ दिया गया है. उसे मेडिकल हेल्प की जरूरत नहीं है. इस व्यक्ति को जल्द से जल्द उसके परिवार से मिलाया जाएगा. एफबीआई के अधिकारी बंधक बनाने वालों से बातचीत जारी रखे हुए हैं."