Maldives vs India: बैकफुट पर मालदीव! पीएम मोदी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ होगी कार्रवाई, सरकार ने जारी किया बयान
भारत में मालदीव के मंत्री के इस बयान की खुलकर आलोचना हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मरियम शिउना के विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसके बाद मालदीव अब बैकफुट पर आ गया है.
Maldives vs India: मालदीव्स के नेताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. अब मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नसीद ने इसकी कड़ी निंदा की है. नसीद ने कहा कि भारत मालदीव्स के सुरक्षा और समृद्धि के लिए एक "प्रमुख सहयोगी" है और ऐसे बयानों से द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचेगा.
क्या है विवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें पोस्ट की थीं और भारतीयों से इस आइलैंड पर घूमने आने की अपील की थी. मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. भारतीय इंटरनेट यूजर्स द्वारा आलोचना करने के बाद शिउना ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत की कड़ी आलोचना हुई. Salman Khan Praised PM Modi: सलमान खान ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की सराहना की, कहा- भारत में ऐसे खूबसूरत द्वीपों का होना गर्व की बात
भारत में मालदीव के मंत्री के इस बयान की खुलकर आलोचना हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने मरियम शिउना के विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसके बाद मालदीव अब बैकफुट पर आ गया है.
इस मामले पर मालदीव्स सरकार ने एक बयान जारी कर कहा, "मालदीव्स सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है. ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव्स सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं... इसके अलावा, सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसे अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेंगे."