मलेशिया: पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई हुई आरंभ

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक (Najib Razak) अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के हाई प्रोफाइल मामले में दूसरे दिन सोमवार को अदालत में पेश हुए. इसी घोटाले के कारण नजीब का सत्तारूढ़ गठबंधन सत्ता से बाहर हो गया था...

मलेशिया: पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई हुई आरंभ
पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक (Photo Credit- Twitter)

कुआलालम्पुर:  मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक (Najib Razak) अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के हाई प्रोफाइल मामले में दूसरे दिन सोमवार को अदालत में पेश हुए. इसी घोटाले के कारण नजीब का सत्तारूढ़ गठबंधन सत्ता से बाहर हो गया था. 62 वर्षीय नजीब मलेशिया पर अर्थव्यवस्था को विकसित करने में मदद के लिए स्थापित धन निधि 1एमडीबी में कथित रूप से हेराफेरी करने का आरोप है. पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ मामले की सुनवाई तीन अप्रैल को आरंभ हुई थी.

नजीब ने 1एमडीबी की एक पूर्व इकाई एसआरसी इंटरनेशनल से करीब एक करोड़ तीन लाख डॉलर की कथित चोरी संबंधी सात आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. यह 1एमडीबी से कथित रूप से चुराए धन का केवल एक अंश है. हालांकि नजीब ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. नजीब सोमवार को दूसरे दिन सुनवाई के लिए यहां उच्च न्यायालय में पेश हुए.

यह भी पढ़ें: मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब रज्‍जाक के खिलाफ भ्रष्टाचार के 25 आरोप

सुनवाई की शुरूआत में बचाव पक्ष ने कंपनीज कमीशन ऑफ मलेशिया के अधिकारी मोहम्मद अकमलुद्दीन अब्दुल्ला से कॉरपोरेट रिकॉर्ड संबंधी तकनीकी मामलों पर जिरह की. इससे पहले महीने की शुरूआत में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से अटार्नी जनरल टॉमी थामस ने ‘हाई कोर्ट’ से कहा कि आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री हैं और वह करीब एक दशक तक देश के सबसे शक्तिशाली पद पर रहे हैं. इस दौरान उनके पास व्यापक अधिकार थे.


संबंधित खबरें

Odisha Sub-Collector Bribe: ओडिशा में बड़ा घोटाला! धरमगढ़ के उप-कलेक्टर धीमान चकमा 10 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से 47 लाख कैश बरामद (Watch Video)

पूर्व KKR खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके पर श्रीलंका में मैच फिक्सिंग का आरोप, हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज

Classroom Construction Scam: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को एसीबी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Haridwar Land Scam Case: उत्तराखंड सरकार की बड़ी कार्रवाई, हरिद्वार भूमि घोटाला मामले में दो IAS अधिकारी और निलंबित

\