17 Pakistani soldiers killed: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 17 सैनिकों की गला रेतकर हत्या; टेररिस्ट ग्रुप HGB ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां बन्नू जिले के जनिकेल इलाके में एक आत्मघाती हमले के बाद हुई फायरिंग में 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मारे जाने की खबर मिली है.

Credit -Latestly.Com

17 Pakistani Soldiers Killed: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (KPK) में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां बन्नू जिले के जनिकेल इलाके में एक आत्मघाती हमले के बाद हुई फायरिंग में 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मारे जाने की खबर मिली है. इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के सहयोगी समूह हाफिज गुल बहादुर ग्रुप (HGB) ने ली है. HGB ने इस हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों की गर्दन काटने का वीडियो भी जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस हमले से पाकिस्तान की सेना और सरकार के खिलाफ आतंकवादी समूहों की गतिविधियों को लेकर चिंता और बढ़ गई है. इस घटना ने क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढें: Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, Lashkar-e-Islam के 2 बड़े कमांडर ढेर, 8 सुरक्षाकर्मी की भी गई जान

17 पाकिस्तानी सैनिकों की गला रेतकर हत्या

टेररिस्ट ग्रुप HGB ने ली जिम्मेदारी

एंटी-टेरर ऑपरेशन चला रही है पाकिस्तानी आर्मी

दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाकर्मी पिछले कई सालों से आतंकवादियों के खिलाफ एंटी-टेरर ऑपरेशन चला रहे हैं. 19 नवंबर को भी पाकिस्तान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने लश्कर-ए-इस्लाम के दो बड़े कमांडरों को मार गिराया था. हालांकि, इस मुठभेड़ में पाकिस्तान के आठ सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए थे.

यह ऑपरेशन पाकिस्तान की सेना और पुलिस द्वारा आतंकवाद को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे लगातार प्रयासों का हिस्सा था, जो अब तक क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ कई सफल अभियान चला चुके हैं. लेकिन इस संघर्ष में सुरक्षाकर्मियों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

Share Now

\