श्रीलंका: राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा, महिंदा राजपक्षे बनेंगे अगले पीएम
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के कुछ दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव में गोटबाया राजपक्षे ने सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार को हरा दिया था. ‘कोलंबो गजट’ अखबार के मुताबिक, विशेष बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और श्रीलंका की संसद के भविष्य पर चर्चा की.
कोलंबो. श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे के कुछ दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव में गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) ने सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार को हरा दिया था. वही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपने बड़े भाई और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) को प्रधानमंत्री नामित किया है. ‘कोलंबो गजट’ अखबार के मुताबिक, विशेष बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति राजपक्षे से मुलाकात की और श्रीलंका की संसद के भविष्य पर चर्चा की.
वही श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने अपने छोटे भाई गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम रानिल विक्रमसिंघे से इस्तीफा देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि संसद में उनकी सरकार को अभी भी बहुमत है लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे को मिले जनादेश का सम्मान करने और पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. यह भी पढ़े-जानें कौन हैं श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे जो 29 नवंबर को आने वाले हैं भारत
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने भाई महिंदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नामित किया-
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में राजपक्षे की जीत के बाद विपक्षी खेमे से उनके इस्तीफे को लेकर दबाव बनाया जा रहा था.राजपक्षे ने राष्ट्रपति चुनाव में सजित प्रेमदास को हराया.
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने विवादास्पद कदम के तहत महिंदा को प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. इस कदम के बाद देश में असाधारण संवैधानिक संकट पैदा हो गया था. उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद दिसंबर में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
(भाषा इनपुट के साथ)