Monkeys Use 'Sex Toys': बंदरों की दुनिया की सबसे पुराने प्रजाती मैकेक्यू चर्चा में हैं. एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि इंडोनेशिया के बंदर इंसानों की तरह सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए वो पत्थरों का प्रयोग करते हैं. यह चौकाने वाला दावा कनाडाई शोधकर्ताओं ने अपनी नई रिसर्च में किया है. शोधकर्ताओं का कहना है कि सेंट्रल बाली के जंगलों में रहने वाले नर और मादा बंदरों में ये देखा गया है. Madhya Pradesh: स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही! महिला के सिर पर लगी चोट तो ब्लीडिंग रोकने के लिए अस्थाई पट्टी के तौर किया गया कंडोम का इस्तेमाल
कनाडा की लीथब्रिज यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है, लम्बी पूंछ वाले ये बंदर पत्थरों को अपने जननांगों से रगड़ते थे, लेकिन इस तरह व्यवहार मादा के मुकाबले नर बंदर में यह ज्यादा देखा गया है. ये पत्थरों को जननांग से रगड़ते हैं. शोधकर्ताओं का कहना है नर और मादा बंदर पत्थरों की मदद से सेक्सुअल आनंद प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. 2016 से 2020 के बीच इसके कई वीडियो सामने आने के बाद रिसर्च शुरू की गई.
रिसर्च में सामने आया कि ये ऐसे पत्थरों का इस्तेमाल करते थे जिनके किनारे खुरदुरे हों और या कोणीय आकार वाले हों. इतना ही नहीं, जापान में बंदरों को सेक्सुअल आनंद के लिए हिरण की पीठ पर जननांगों को रगड़ते हुए भी देखा गया है.
Monkey see, monkey do? 🙊
Research suggests that monkeys in Indonesia are finding rockin' ways to have their fun.
This @Newsweek article has all the details on this new research in Ethology.https://t.co/FlmfT4JTWC
— Wiley in Research (@wileyinresearch) August 19, 2022
शोधकर्ताओं का कहना है, पहले जिन पत्थरों का इस्तेमाल शिकार के लिए हथियार के तौर पर किया जाता था, वो बाद में उन्हीं जंगली बंदरों के लिए काम के साबित हुए. उन्होंने धीरे-धीरे उसे सेक्स टॉय के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. यह व्यवहार धीरे-धीरे अगली पीढ़ी में पहुंचा.