LIVE: वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी में दो की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

वॉशिंगटन के कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर इस्राएली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.- वॉशिंगटन में यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी में दो की मौत

वॉशिंगटन में इस्राएली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोलीबारी में मौत

बुधवार रात वॉशिंगटन के कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर इस्राएली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मेट्रोपॉलिटन पुलिस प्रमुख पामेला स्मिथ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 30 वर्षीय संदिग्ध ने चार लोगों के एक समूह के पास जाकर गोली चला दी, जब पीड़ित (एक पुरुष और एक महिला) संग्रहालय में एक कार्यक्रम से निकल रहे थे.