Liquor Ban in Botswana: कोरोना संकट के बीच बोत्सवाना ने शराब को पूरी तरह से किया बैन, कहा- प्रोटोकॉल के पालन में पड़ रही थी बाधा

दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में स्थित बोत्सवाना (Botswana) देश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए शराब पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसके साथ ही सभी शराब लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए है. दरअसल शराब से कोरोना के खिलाफ जारी जंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.

शराब (Photo Credits: Pixabay)

गबओरोन: दक्षिणी अफ्रीका (Africa) में स्थित बोत्सवाना (Botswana) देश ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए शराब (Alcohol Ban) पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. इसके साथ ही सभी शराब लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिए है. दरअसल शराब से कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ जारी जंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक बोत्सवाना में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी शराब लाइसेंस भी निलंबित कर दिए हैं. एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि शराब से कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था. जिस वजह से अगले आदेश तक शराब बैन करने का फैसला लिया गया है. अधिक कोरोना उपकर वाले राज्यों में मई-जून में 60 प्रतिशत तक कम हुई शराब की बिक्री: रपट

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, पूरी दुनिया में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.87 करोड़ की संख्या से ऊपर हो गई है, जबकि खतरनाक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 706,000 हो गई हैं.

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया है कि कुल केस के हिसाब से भारत तीसरे (1,908,254) स्थान पर है, और इसके बाद रूस (864,948), दक्षिण अफ्रीका (529,877), मेक्सिको (456,100), पेरू (439,890), चिली (364,723), कोलंबिया (334,979), ईरान (317,483), ब्रिटेन (307,258), स्पेन (305,767), सऊदी अरब (282,824), पाकिस्तान (281,136), इटली (248,803), बांग्लादेश (246,674), तुर्की (236,112), फ्रांस (228,576), अर्जेंटीना (220,682), जर्मनी (214,113), इराक (137,556), कनाडा (120,033), इंडोनेशिया (116,871), फिलीपींस (115,980) और कतर (111,805) है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (49,698), ब्रिटेन (46,295), भारत (39,795), इटली (35,181), फ्रांस (30,297), स्पेन (28,499), पेरू (20,007), ईरान (17,802), रूस (14,465) और कोलंबिया (11,315)हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\