लैला जानाह का 37 साल की उम्र में अमेरिका में निधन, गरीबी हटाने के लिए लड़ने वाली कंपनी समसोर्स की भारतीय मूल की CEO कैंसर से थी पीड़िता

अमेरिका से भारत के लिए एक बड़ी खबर है. भारतीय मूल की रहने वाले लैला जानाह जो गरीबी हटाने के लिए लड़ने वाली कंपनी की सीईओ थी. उनका 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद जहां अमेरिका में रह रहे उनके परिवार में शोक हैं.

लैला जानाह (Photo Credits: ANI)

वॉशिंगटन: अमेरिका से भारत के लिए एक बड़ी खबर है. भारतीय मूल की रहने वाली लैला जानाह (Leila Janah) जो गरीबी हटाने के लिए लड़ने वाली कंपनी समसोर्स की सीईओ (CEO) थी. उनका 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके निधन के बाद जहां अमेरिका में रह रहे उनके परिवार में शोक हैं. वहीं भारत के लोगों ने लैला के प्रति शोक जताया है. लैला के बारे में बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी. हालांकि इस बीमारी के लिए उन्होंने अपना काफी इलाज भी करवाया. लेकिन बच नहीं पाई.

खबरों के अनुसार लैला जानाह 24 जनवरी को अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर को उनकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी समसोर्स  (Samasourse) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. यह भी पढ़े: भारतीय मूल के पाकिस्तानी नेता बी एम कुट्टी का निधन, 89 साल के उम्र में ली आखिरी सांस

बता दें कि लैला दुनिया से गरीबी दूर करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने समसोर्स कपंनी की स्थापना 2008 में की थी. जो यह कंपनी गरीबी को दूर करने के लिए लोगों को नौकरी दिलवाती थी. उनकी यह कपंनी अब तक केन्या, युगांडा और भारत में 2900 से ज्यादा लोगों को रोजगार का मौका दे चुकी है.

Share Now

\