Sheikh Sabah al-Ahmad al-Sabah Dies: कुवैत के शासक शेख सबा अल अहमद अल सबा का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबा का निधन हो गया है, कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे कुवैत के शासक ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद अब उनके 83 वर्षीय सौतेले भाई शेख नवाफ अल अहमद अल सबा को क्राउन प्रिंस के रूप में कुछ शक्तियां अस्थायी रूप से दी गई हैं
Sheikh Sabah al-Ahmad al-Sabah Dies: कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबा (Sheikh Sabah Al Ahmad Al Jaber Al Sabah) का निधन हो गया है, कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे कुवैत के शासक (Kuwait's Ruling Emir) ने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. शेख सबा अल अहमद अल सबा ने साल 2006 से अपने तेल समृद्ध देश पर शासन किया था और 40 साल तक इसके विदेश मंत्री रहे. उनके निधन के बाद अब उनके 83 वर्षीय सौतेले भाई शेख नवाफ अल अहमद अल सबा (Sheikh Nawaf Al Ahmad Al Sabah) को क्राउन प्रिंस (Crown Prince) के रूप में कुछ शक्तियां अस्थायी रूप से दी गई हैं.
राज्य मीडिया के अनुसार, शाही महल की ओर से एक बयान जारी कर उनके निधन की सूचना दी गई. हालांकि मंगलवार को की गई इस घोषणा में यह नहीं बताया गया कि उनकी मृत्यु कब हुई या कहां हुई. बताया जाता है कि शेख सबा अल अहमद अल सबा हाल ही में सर्जरी के लिए अमेरिका गए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अमेरिका लाने के लिए वायु सेना का विमान भेजा था, जिस पर कुवैत के क्राउन प्रिंस ने पत्र भेजकर उनका आभार जताया था.
देखें ट्वीट-
उन्हें अरब कुटनीति का डीन भी कहा जाता है, क्योंकि साल 1990-1991 के खाड़ी युद्ध के दौरान उन्होंने इराक का समर्थन करने वाले राज्यों के साथ संबंधों को बहाल करने का जिस तरह से प्रयास किया था, उसके चलते उन्हें अरब कूटनीति का डीन करार दिया गया. उन्होंने सऊदी अरब, उसके सहयोगियों और कतर के बीच जारी राजनयिक गतिरोध के साथ-साथ क्षेत्रीय विवादों को सुलझाने में भी मध्यस्थ के रूप में काम किया.
गौरतलब है कि 4.2 मिलियन आबादी वाला देश कुवैत एक रणनीतिक रूप से स्थित देश है, जो सऊदी अरब और इराक के बीच तेल समृद्ध खाड़ी के मुहाने पर मौजूद है. इसमें दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है.