भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल ने शनिवार को वॉशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस परिसर के आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग में आयोजित एक समारोह में संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की जिम्मेदारी संभाली. उन्हें अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के बाद, पटेल ने अपने संबोधन में कहा, "मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं. जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, वह मुझे देखे. आप पहली पीढ़ी के भारतीय से बात कर रहे हैं जो दुनिया के महानतम राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाला है. ऐसा कहीं और नहीं हो सकता."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पटेल की नियुक्ति की सराहना करते हुए कहा, "मैं काश पटेल को इसलिए पसंद करता हूं और इस पद पर नियुक्त करना चाहता था क्योंकि एजेंसी के एजेंट उनका सम्मान करते हैं. वह इस पद पर अब तक के सबसे बेहतरीन व्यक्ति साबित होंगे."
Kash Patel is sworn into office as the ninth Director of the FBI by Attorney General Pam Bondi at The White House. pic.twitter.com/5A3p7O05jo
— FBI (@FBI) February 22, 2025
सीनेट ने गुरुवार को 51-49 मतों के अंतर से पटेल की नियुक्ति को मंजूरी दी. हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने उनकी योग्यता पर सवाल उठाए और चिंता व्यक्त की कि उनकी नियुक्ति से एजेंसी की स्वायत्तता प्रभावित हो सकती है.
FBI Chief Kash Patel takes oath on Bhagavad Gitapic.twitter.com/n3kOvFgKp7
— Sidhant Sibal (@sidhant) February 22, 2025
44 वर्षीय काश पटेल न्यूयॉर्क में जन्मे हैं और उनका परिवार गुजरात के आणंद जिले के भद्रन गांव से ताल्लुक रखता है. उनके माता-पिता युगांडा से अमेरिका आए थे. अपने करियर में, पटेल ने कानून, राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं.
एफबीआई निदेशक का कार्यकाल आमतौर पर 10 वर्षों का होता है, ताकि राजनीतिक हस्तक्षेप से बचा जा सके. पटेल की ट्रंप के साथ करीबी को देखते हुए, कुछ डेमोक्रेट्स ने एजेंसी की स्वायत्तता पर चिंता जताई है.
इस ऐतिहासिक अवसर पर, पटेल के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पल को और भी खास बना दिया.
इस प्रकार, काश पटेल ने एफबीआई के निदेशक के रूप में अपनी नई भूमिका की शुरुआत की, जो भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व का विषय है.













QuickLY