अब JPMorgan के क्रेडिट कार्ड से खरीद सकेंगे क्रिप्टो! Coinbase के साथ बड़ी साझेदारी

अमेरिका की दिग्गज बैंक JPMorgan ने अब डिजिटल फाइनेंस की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत Chase क्रेडिट कार्ड से ग्राहक सीधे क्रिप्टो खरीद सकेंगे.

Representational Image | Pixabay

अमेरिका की दिग्गज बैंक JPMorgan ने अब डिजिटल फाइनेंस की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत Chase क्रेडिट कार्ड से ग्राहक सीधे क्रिप्टो खरीद सकेंगे. यह सुविधा 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी. जहां पहले पारंपरिक बैंक क्रिप्टो को लेकर सतर्क थे, वहीं अब वही बैंक इस सेक्टर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. JPMorgan की इस साझेदारी से साफ है कि अब क्रिप्टो को बढ़ावा दिया जा रहा है. क्रिप्टो बाजार अब 4 ट्रिलियन डॉलर का हो चुका है और आने वाले समय में यह और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

Coinbase ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 2026 से ग्राहक सीधे अपने Chase अकाउंट को Coinbase से लिंक कर सकेंगे, और क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को USDC (एक स्थिर क्रिप्टोकरेंसी) में बदल सकेंगे. यह कदम क्रिप्टो को आम लोगों की जेब से जोड़ने की दिशा में बड़ा प्रयास है.

क्या है USDC?

USDC एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जो डॉलर के मूल्य से जुड़ी होती है और इसमें अन्य क्रिप्टो की तरह कीमत में उतार-चढ़ाव नहीं होता. इसे पारंपरिक बैंकिंग और डिजिटल फाइनेंस के बीच सेतु माना जाता है. आजकल इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर तेज़, सस्ती और सुरक्षित लेनदेन के लिए.

Coinbase की बढ़ती ताकत

Coinbase का शेयर प्री-मार्केट में 3 फीसदी तक ऊपर गया है और इस साल अब तक यह करीब 50% की वृद्धि दर्ज कर चुका है. इसकी मार्केट वैल्यू 95 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है और अब यह S&P 500 इंडेक्स में भी शामिल हो चुका है. जो कि क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

Share Now

\