US Presidential Election 2020: आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने कोरोनो वायरस से हुई मौतों के लिए डोनाल्ड ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार
डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडन (Photo Credits: ANI)

वाशिंगटन, 23 अक्टूबर: तीन नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2020) से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और इस पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) के बीच आखिरी बार नैशविले, टेनेसी में गुरुवार रात जोरदार बहस हुई. 90 मिनट की बहस के दौरान राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार, जो बाइडन ने ट्रंप पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा ये व्यक्ति व्हाइट हाउस में रहने के लिए अयोग्य है. बाइडन ने ट्रंप को अमेरिका में कोरोनोवायरस से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया और आगे डार्क विंटर की चेतावनी दी.

बाइडन ने कहा कि देश में इस वायरस ने 2,22,000 से अधिक अमेरिकियों को मार डाला है और 80 लाख से अधिक बीमार हो गए हैं. बाइडन ने कहा, जो कोई भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसे कई मौतों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में नहीं रहना चाहिए. हम ऐसी स्थिति में हैं जहां एक दिन में 1000 मौतें होती हैं. और प्रति दिन 70,000 से अधिक नए मामले सामने आते हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पर्यावरण पर की चर्चा, कहा- भारत को देखो कितना गंदा है, वहां की हवा कितनी गंदी है.

बाइडन ने पहले 15 मिनट में ट्रंप पर खूब हमला बोला और कहा, यह उनकी अयोग्यता है जिसके चलते इतनी जानें गई हैं. ट्रंप कोविड-19 को खत्म करना चाहते हैं लेकिन कोविड-19 अमेरिका का पीछा नहीं छोड़ रहा. इस वायरस के मरीज रह चुके ट्रंप ने दावा किया कि दुनिया के नेताओं ने उन्हें वायरस के खिलाफ लड़ाई में बधाई दी है, कि आपने अच्छा काम किया.

ट्रंप ने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलना होगा, अर्थव्यवस्था को फिर से खोलना होगा और बाइडन तो बस अपने तहखाने में जाकर अपने आप को कैद कर लें. इस बहस को मॉडरेट एक अश्वेत महिला क्रिस्टन वेल्कर थी जो 1992 के बाद से प्रेसिडेंशियल डिबेट को मॉडरेट करने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं.