नई दिल्ली: पुलवामा (Pulwama) में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना के जवानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ठिकानों पर हमला किया. भारत के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए हमले में करीब 200 से 300 लोगों लोग मारे गए है. वहीं खबर है कि इस कार्रवाई में पाक आतंकी जैश सरगना मसूद अजहर के साले मौलाना यूसुफ अजहर भी मारा गया है. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इसके बारे में पुष्टि नहीं हुई. बता दें कि यूसुफ अजहर ही वो शख्स था, जो मसूद अजहर की निगरानी में पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में आतंकी कैंप चला रहा था. वहीं जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही थी.
बता दें मंगलवार की सुबह भारतीय वायु सेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया. उनके निशाने पर थे भारत के मोस्ट वॉन्टेड़ आतंकी मसूद अजहर के ठिकाने. इसी में शामिल है बालाकोट का वो इलाका जहां मौलाना मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर आतंक की फेक्ट्री चला रहा था. यह भी पढ़े: भारत को मिला फ्रांस का साथ, पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर को बैन करने के लिए जल्द UN को देगा प्रस्ताव
जानें कौन है यूसुफ अजहर
पाकिस्तान के बालाकोट में जिस आतंकी कैंप को इंडियन एयरफोर्स ने निशाना बनाया उसे जैश-ए-मोहम्मद लीडर मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर चलाता था. यूसुफ अजहर उर्फ मोहम्मद सलीम 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने में भी शामिल था. तब विमान को हाईजैक कर कांधार ले जाया गया था. तब विमान में सवार यात्रियों को छुड़ाने के बदले में जैश प्रमुख मसूद अजहर सहित 3 आतंकियों को भारत सरकार ने रिहा किया था. 2002 में भारत सरकार ने पाकिस्तान को जिन आतंकियों की लिस्ट सौंपी थी उसमें युसूफ अजहर का नाम भी शामिल था.