Asian Stock Markets Crash: ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से हाहाकार! एशियाई शेयर बाजारों में भारी गिरावट, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स लुढ़का

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ के ऐलान से सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. बाजार खुलते ही भारी दबाव के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई

Asian Stock Markets Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ के ऐलान से सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. बाजार खुलते ही भारी दबाव के साथ ट्रेडिंग शुरू हुई, जिससे ये साफ हो गया कि वैश्विक व्यापार और आर्थिक विकास को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. निवेशकों को डर है कि अगर ट्रेड वॉर और गहरा हुआ, तो पूरी दुनिया में व्यापार सुस्त हो जाएगा और कॉरपोरेट कंपनियों की कमाई पर असर पड़ेगा. ऐसे में गोल्ड और बॉन्ड जैसे सुरक्षित निवेश की तरफ रुझान देखा जा रहा है.

भारत में भी इसका असर दिखा है. पिछले हफ्ते सेंसेक्स 2100 पॉइंट्स तक गिरा और अब गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स भी निगेटिव शुरुआत का संकेत दे रहे हैं.

ये भी पढें: ट्रंप के टैरिफ से भारत को ₹1.27 लाख करोड़ का झटका! अब क्या रणनीति अपनाएगी मोदी सरकार?

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की बिकवाली की वजह वैश्विक अनिश्चितता है, जो इन टैरिफ्स की वजह से पैदा हुई है. एशियाई अर्थव्यवस्थाएं जो अमेरिका को एक्सपोर्ट पर निर्भर हैं, उन्हें इस फैसले से बड़ा झटका लग सकता है.

एजेंसी इनपुट के साथ...

Share Now

\