जापान: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने हेगीबिस तूफान के कारण मरनेवालों के प्रति जताई संवेदना, अबतक 35 की मौत 17 अन्य लापता

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि जापान में हेजिबीस तूफान में मरने वाले लोगों और तबाही के कारण वे बहुत दुखी हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को टोक्यो शहरी क्षेत्र समेत पूरे जापान में हेगीबिस तूफान के कारण लगभग 35 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लापता हो गए.

यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और जापान के हालात (Photo Credits: Twitter/IANS)

संयुक्त राष्ट्र:  संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कहा है कि जापान में हेजिबीस (Hagibis) तूफान में मरने वाले लोगों और तबाही के कारण वे बहुत दुखी हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को टोक्यो शहरी क्षेत्र समेत पूरे जापान में हेगीबिस तूफान के कारण लगभग 35 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य लापता हो गए.

तूफान के कारण कई नदियां उफान पर आकर रिहायशी इलाकों में बहने लगी और लगभग 3,76,000 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने एक बयान में मृतकों के परिजनों तथा जापान की सरकार और जनता के प्रति गहरा शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

यह भी पढ़ें : जापान में तूफान हगिबिस ने बरपाया कहर, मूसलाधार बारिश में अबतक 18 की हुई मौत

13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. गुटेरस ने जलवायु के लिए निवेश करने की जरूरत पर बल दिया और क्षेत्र में जापान को महत्वपूर्ण अगुआ की भूमिका देने निभाने के लिए कहा. बयान में उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र दुख की इस घड़ी में जापान की सरकार और जनता के साथ है.

Share Now

\