ईरान में लाइव न्यूज के दौरान इजरायल का हमला; स्टूडियो में मची अफरातफरी, सामने आया खौफनाक Video
सोमवार, 16 जून 2025 को ईरान की राजधानी तेहरान में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब देश का प्रमुख सरकारी टीवी चैनल IRIB (Islamic Republic of Iran Broadcasting) लाइव प्रसारण कर रहा था और उसी दौरान इजरायल ने मिसाइल हमला कर दिया.
सोमवार, 16 जून 2025 को ईरान की राजधानी तेहरान में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब देश का प्रमुख सरकारी टीवी चैनल IRIB (Islamic Republic of Iran Broadcasting) लाइव प्रसारण कर रहा था और उसी दौरान इजरायल ने मिसाइल हमला कर दिया. वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि न्यूज एंकर घबराकर स्टूडियो छोड़ कर भागती है, और अचानक स्क्रीन ब्लैक हो जाती है.
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने तेहरान के उत्तरी जिले-3 में स्थित IRIB के मुख्यालय को निशाना बनाया. यही इलाका ईरानी राज्य प्रसारण संस्थान का प्रमुख केंद्र है. हमले से कुछ समय पहले ही इजरायली रक्षा मंत्री इस्राएल कट्ज़ ने एक चेतावनी दी थी, "ईरानी प्रचार और उकसावे का माध्यम अब खत्म होने वाला है." उनकी यह बात सिर्फ बयान नहीं, एक सैन्य चेतावनी बनकर सामने आई, और कुछ ही पलों में मिसाइलें IRIB पर गिरने लगीं.
बदलते हालात के बीच भारत ने इजराइल, ईरान और फलस्तीन में अपने नागरिकों से सतर्क रहने को कहा.
हमले का Live Video आया सामने
प्रसारण हुआ ठप, जनता में दहशत
हमले के तुरंत बाद IRIB का लाइव प्रसारण रुक गया, और हजारों दर्शक उस क्षण के गवाह बने जब स्टूडियो में मौजूद एंकर अपनी जान बचाने के लिए भागती नजर आई. हमले के कारण IRIB के उपकरण और संचार व्यवस्था बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे देशभर में सरकारी सूचना तंत्र पर असर पड़ा.
तनाव के बीच बातचीत की कोशिश
हालांकि इस हमले के बीच कुछ शांति प्रयासों के संकेत भी मिले हैं. ईरान ने अरब मध्यस्थों के जरिए इजरायल और अमेरिका को संदेश भेजा है कि वह वार्ता फिर से शुरू करना चाहता है, बशर्ते अमेरिका युद्ध में शामिल न हो. ईरान का कहना है कि दोनों पक्षों के लिए हिंसा को रोकना ज्यादा फायदेमंद होगा. लेकिन साथ ही ईरान ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर अमेरिका के साथ बातचीत की उम्मीदें टूट जाती हैं, तो वह न केवल अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज करेगा, बल्कि युद्ध को और व्यापक कर सकता है.