इजराइल ने हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर किया ताबड़तोड़ अटैक; निशाने पर था चीफ नसरल्लाह
इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर हवाई हमले किए, जो हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए थे.
बेरूत: इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर हवाई हमले किए, जो हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाकर किए गए थे. ये हमले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Netanyahu) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण के तुरंत बाद हुआ जिसमें उन्होंने हिजबुल्लाह के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का वादा किया. हमले के बाद बेरूत के घनी आबादी वाले दक्षिणी इलाकों में विशाल धुएं के गुबार देखे गए, जो कि ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के गढ़ माने जाते हैं. इज़राइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हागरी ने कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के "मुख्य मुख्यालय" पर किया गया था.
नेतन्याहू के भाषण के तुरंत बाद यह हवाई हमला हुआ, जिसमें उन्होंने हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ तब तक लड़ने का संकल्प लिया, जब तक कि वे पूरी तरह से विजयी नहीं हो जाते. हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच सीमा पर गोलीबारी जारी है, जो कि हमास द्वारा 7 अक्टूबर को इजराइल पर किए गए हमले के बाद से और तेज हो गई है.
निशाने पर था नसरल्लाह
इजराइल ने बेरूत में एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक कीं. इजरायल ने बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया. ये मुख्यालय एक रियाशी इमारत के नीचे था. बताया जा रहा है कि इसमें हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह ने बंकर बनाया हुआ था. हालांकि खबर आई है कि नसरल्लाह यहां नहीं था. इन हमलों में कई इमारते पूरी तरह तबाह हो गईं.
पिछले एक सप्ताह में इजराइल के हवाई हमलों में लेबनान के कई इलाकों को निशाना बनाया गया है, जिससे 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम के प्रयास अभी तक असफल रहे हैं.
नेतन्याहू ने यूएन में यह भी कहा, "जब तक हिजबुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता है, इजराइल के पास इस खतरे को समाप्त करने और अपने नागरिकों को सुरक्षित घर वापस लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते."
गाजा में हमास के खिलाफ संघर्ष के लगभग एक साल बाद, इजराइल ने अब अपनी उत्तरी सीमा यानी लेबनान पर ध्यान केंद्रित किया है. इजराइल के हवाई हमलों के कारण लेबनान में करीब 1,18,000 लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है.
शुक्रवार को, लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि इज़राइली हवाई हमले रातभर जारी रहे, जिसमें एक परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई. हिजबुल्लाह ने इजराइल के उत्तरी शहर टिबेरियास पर रॉकेट दागे, जिसका उद्देश्य इजराइल के "क्रूर" हमलों का जवाब देना था.