New Hezbollah Chief Safieddine Killed: इजरायल ने नए हिजबुल्लाह चीफ हाशिम सफीअद्दीन को मारा, हमले में ईरानी कमांडर घायल
हाल ही में दक्षिणी बेरूत में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेता हाशिम सफीअद्दीन की मौत की खबर सामने आई है. सफीअद्दीन को हिजबुल्लाह के मौजूदा प्रमुख हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, जिनकी कुछ ही दिनों पहले इजरायली हमले में मौत हो चुकी थी.
हाल ही में दक्षिणी बेरूत में इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेता हाशिम सफीअद्दीन की मौत की खबर सामने आई है. सफीअद्दीन को हिजबुल्लाह के मौजूदा प्रमुख हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, जिनकी कुछ ही दिनों पहले इजरायली हमले में मौत हो चुकी थी. सफीअद्दीन की मौत तब हुई जब इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने उन्हें और अन्य उच्च-स्तरीय हिजबुल्लाह अधिकारियों को निशाना बनाया, जो एक अंडरग्राउंड बंकर में थे.
हिजबुल्लाह की तबाही! नसरल्लाह के बाद अब उसके दामाद की मौत, सीरिया में इजरायली हमले का बना निशाना.
सफीअद्दीन हिजबुल्लाह के कार्यकारी परिषद के प्रमुख थे और संगठन के सैन्य अभियानों की देखरेख करते थे. वह ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक थे और उन्हें 2017 में अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था. वह हसन नसरल्लाह के रिश्तेदार भी थे, जो हिजबुल्लाह के लंबे समय से प्रमुख रहे हैं.
ईरानी कमांडर की घायल होने की खबर
रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला दक्षिणी बेरूत के दहिएह इलाके में हुआ, जहां इजरायल ने हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक को निशाना बनाया. इस हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कुद्स फोर्स के कमांडर इस्माइल क़ानी के भी घायल होने की संभावना जताई जा रही है. इस्राइली मीडिया चैनल ने जानकारी दी कि क़ानी, जो ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख हैं, उस समय बैठक में मौजूद थे और हमले में घायल हो गए हैं.
हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनाव
यह हमला उस समय हुआ जब इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव चरम पर है. इजरायल ने हाल ही में दक्षिणी लेबनान में ज़मीनी हमले शुरू किए हैं, जो हिजबुल्लाह का एक मजबूत गढ़ माना जाता है. पिछले कुछ हफ्तों में दोनों पक्षों के बीच बार-बार गोलीबारी हो चुकी है, और इजरायल ने हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे और कई आतंकवादियों को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं.
इस हमले से यह साफ है कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच का संघर्ष और गहराता जा रहा है. हाशिम सफीअद्दीन की मौत न केवल हिजबुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि पूरे क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती है. इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाने की यह रणनीति संगठन की नेतृत्व क्षमता को कमजोर करने की कोशिश का हिस्सा हो सकती है, जिसका आने वाले समय में व्यापक प्रभाव देखने को मिल सकता है.