Israel Hamas War: हमास ने कहा, इजराइली हवाई हमलों में 50 इजराइली बंधक मारे गए

7 अक्टूबर के हमले में इजराइल में 1,400 लोगों की हत्या कर और 222 लोगों को बंधक बनाने वाले हमास ने कहा है कि इनमें से 50 बंधक इजराइल के हवाई हमलों में मारे गए हैं.

(Photo Credits Twitter)

तेल अवीव, 27 अक्टूबर : 7 अक्टूबर के हमले में इजराइल में 1,400 लोगों की हत्या कर और 222 लोगों को बंधक बनाने वाले हमास ने कहा है कि इनमें से 50 बंधक इजराइल के हवाई हमलों में मारे गए हैं.

हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने गुरुवार को समूह के टेलीग्राम चैनल में एक पोस्ट में कहा, "अल क़सम ब्रिगेड का अनुमान है कि ज़ायोनी हत्याओं और नरसंहारों के परिणामस्वरूप गाजा पट्टी में मारे गए ज़ायोनी बंधकों की संख्या लगभग 50 लोगों तक पहुंच गई है." लेकिन कुछ इजराइली खुफिया सदस्‍यों की रिपोर्ट है कि हमास ने 50 बंधकों को मार डाला है और इसका दोष इजराइल पर लगाया है. यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: इजराइली बंधक होंगे रिहा! रूस पहुंचे हमास डेलिगेशन का ऐलान, ईरान को सौंपे जाएंगे कैदी

तेल अवीव में बंधकों के परिवारों और दोस्तों ने विरोध प्रदर्शन किया और गुरुवार को म्यूजियम स्क्वाॅयर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ. वक्ताओं ने इज़राइली सरकार से आह्वान किया कि उन्होंने धैर्य खो दिया है और सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और पकड़े गए लोगों को घर वापस लाना चाहिए.

Share Now

\