ओमिक्रॉन के बाद अब दुनिया के लिए एक और खतरा, इजरायल में मिला Florona का पहला मरीज- रिपोर्ट

दुनियाभर में कोरोना वायरस का नया वेरियंट ओमिक्रॉन तेजी से पांव पसार रहा है. ओमिक्रॉन के मामले डेल्टा वेरियंट की तुलना में बड़ी तेजी से बढ़ रहे है. जिसके चलते कई देश आने वाले हालात से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे है. इस बीच इजरायल (Israel) में "फ्लोरोना" (Florona) बीमारी का पहला मामला दर्ज किया गया है, जो संपूर्ण विश्व के लिए चिंताजनक बात है.

कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

यरुशलम: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरियंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) तेजी से पांव पसार रहा है. ओमिक्रॉन के मामले डेल्टा वेरियंट की तुलना में बड़ी तेजी से बढ़ रहे है. जिसके चलते कई देश आने वाले हालात से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहे है. इस बीच इजरायल (Israel) में "फ्लोरोना" (Florona) बीमारी का पहला मामला दर्ज किया गया है, जो संपूर्ण विश्व के लिए चिंताजनक बात है. कोरोना मामले बढ़े; दुनियाभर के कई देशों में नए साल के समारोह रद्द

इजरायल में फ्लोरोना रोग के पहले रोगी की पुष्टी हुई है. अरब न्यूज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. फ्लोरोना कोविड-19 (COVID-19) और इन्फ्लूएंजा (Influenza) के डबल इन्फेक्शन को कहा जाता है. इजरायल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. नए आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को लगभग 5,000 नए मामले सामने आये थे.

उल्लेखनीय है कि इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने हाई रिस्क वाले वयस्कों के लिए कोविड -19 के खिलाफ चौथे बूस्टर शॉट लगाने को अपनी मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को वैक्सीन का चौथा शॉट दिया जाएगा. गंभीर स्थिति वाले लोगों में वे लोग शामिल हैं जिनका हृदय, फेफड़े, गुर्दे या यकृत का प्रत्यारोपण हुआ है, या रुमेटोलॉजिकल या ऑटोइम्यून बीमारियों, कैंसर, मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं.

मंत्रालय ने बताया कि कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग सबसे अधिक जोखिम में हैं, क्योंकि वे टीके की तीन खुराक प्राप्त करने के बाद सीरोलॉजिकल प्रतिक्रिया विकसित नहीं करते हैं. चौथी खुराक तीसरी जैब दिए जाने के बाद से कम से कम चार महीने बाद केवल 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र वालों के लिए होगी.

इजरायल ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से प्रसार के कारण नए प्रतिबंधों की भी घोषणा की, जिसने इजराइल में महामारी की चल रही पांचवीं लहर को ट्रिगर किया है. शुक्रवार तक, इजराइल ने कुल 1,380,053 कोविड-19 मामले और 8,243 मौतें दर्ज की हैं.

Share Now

\