इजराइल ने लेबनान और हिजबुल्ला को निशाना बनाकर युद्ध के नये चरण की शुरुआत की

सीरिया और लेबनान में हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेजर को कथित रूप से इजराइल ने निशाना बनाकर मंगलवार को विस्फोट किये, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और करीब तीन हजार लोग घायल हुए.

इजराइल ने लेबनान और हिजबुल्ला को निशाना बनाकर युद्ध के नये चरण की शुरुआत की
Walkie-Talkies Explode In Lebanon | X

सीरिया और लेबनान में हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेजर को कथित रूप से इजराइल ने निशाना बनाकर मंगलवार को विस्फोट किये, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और करीब तीन हजार लोग घायल हुए. वहीं लेबनान में बुधवार को वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए.

इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को सैनिकों से कहा, “हम युद्ध के नये चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें साहस, ढृढ निश्चय और जिद की जरूरत होगी.” हिजबुल्ला की कार्यकारी परिषद के प्रमुख ने वादा किया कि समूह मंगलवार को हुए पेजर विस्फोट हमले का कड़े शब्दों में जवाब देगा.

बेरूत में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे दिन उपकरण विस्फोट के हमले के दौरान 25 लोगों की मौत हो गयी और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए. इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. फिरास अबैद ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को हुए हमले में लोग गंभीर रूप से घायल हुए क्योंकि वॉकी-टॉकी में विस्फोट एक दिन पहले पेजर में हुए विस्फोट की तुलना में बड़ा था.

अबैद ने बताया कि बुधवार को 608 लोग घायल हुए, जिनमें से 61 अभी भी गहन देखभाल में हैं. उन्होंने बताया कि 141 सर्जरी की गयी हैं. मंत्री ने बताया कि पहले दिन हुए हमले में मारे गये लोगों की संख्या 12 है और 1300 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. अबैद ने बताया कि मंगलवार को हुई घटना में झुलसे 226 लोग गहन देखभाल में हैं जबकि 955 ऑपरेशन किये गये हैं.

मंगलवार से उपकरणों में विस्फोट की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 37 पहुंच गयी जबकि 3000 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. हिजबुल्ला आतंकी समूह के कई सदस्य इन विस्फोट में मारे गये हैं और कुछ घायल हुए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

ब्रह्मोस मिसाइल से परमाणु दहशत: पाक पीएम के सहयोगी बोले- 'बस 30 सेकंड में करना था फैसला, ट्रंप ने संभाला मामला'

Kal Ka Mausam, 4 July 2025: राजस्थान से लेकर MP, महाराष्ट्र तक भारी बारिश, पढ़ें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Israel-Gaza Ceasefire: हमास इजरायली बंधकों की रिहाई पर सार्वजनिक समारोह नहीं करेगा हमास

\