ISIS ने खूंखार आतंकी अबू बकर अल-बगदादी की मौत पुष्टि की, अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को बनाया नया सरगना

इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन ने अपने सरगना अबू बकर अल-बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट ने बगदादी की जगह नया सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को बनाया है. इस्लामिक स्टेट के बयान से यह जानकारी मिली है.

अबू बकर अल-बगदादी (Photo Credits: Twitter)

इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकवादी संगठन ने अपने सरगना अबू बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) के मारे जाने की पुष्टि की है. इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट ने बगदादी की जगह नया सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी (Abu Ibrahim al Hashimi al-Qurayshi) को बनाया है. इस्लामिक स्टेट के बयान से यह जानकारी मिली है. इससे पहले पेंटागन (Pentagon) ने बगदादी पर उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अमेरिकी बलों के हमलों से जुड़े छोटे वीडियो जारी किए थे.

बगदादी (48) ने रविवार को तुर्की की सीमा से चार मील दूर उत्तरी सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिका के विशेष अभियान बलों के हमले के दौरान खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को इसकी घोषणा की थी. यह भी पढ़ें- खूंखार आतंकी अबू बकर अल-बगदादी की मौत का VIDEO आया सामने, अमेरिकी सेना ने इस तरह किया था ऑपरेशन.

उधर, अमेरिका के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अब भी खतरनाक बना हुआ है और अमेरिकी हमले में अपने नेता अबु बकर अल बगदादी की मौत का बदला लेने के लिए वह हमला कर सकता है. अमेरिका की केंद्रीय कमान के कमांडर जनरल केनैथ मैकेंजी ने कहा कि हो सकता है कि आतंकवादी संगठन का नेतृत्व बंटा हुआ हो, और हो सकता है कि इसे ठीक होने में कुछ वक्त लगे लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि यह खतरा नहीं है.

मेकैंजी ने कहा, ‘आईएसआईएस एक विचारधारा है तो इसलिए हम किसी भ्रम में नहीं है कि यह इतने भर से समाप्त हो जाएगी कि हमने बगदादी को खत्म कर दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘वह खतरनाक रहेंगे. हमें संदेह है कि वह बदला लेने के लिए किसी प्रकार का हमला करेंगे, हम इसके लिए तैयार है. लेकिन हमें यह बात जाननी होगी कि चूंकि यह एक विचारधारा है तो आप इसे पूरी तरह से कभी समाप्त नहीं कर पाएंगे.'

भाषा इनपुट

Share Now

\