Online Banking Fraud: ब्रिटेन में भारतीय मूल के किशोर पर ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी का आरोप

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक किशोर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. एक वेबसाइट जो बैंकिंग से जुड़े धोखाधड़ी रोकने के उपायों से अपराधियों को बचाती थी, उसकी जांच के दौरान किशोर की संलिप्तता पाई गई.

Representative Image | File Photo

लंदन, 30 अप्रैल: ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक किशोर पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. एक वेबसाइट जो बैंकिंग से जुड़े धोखाधड़ी रोकने के उपायों से अपराधियों को बचाती थी, उसकी जांच के दौरान किशोर की संलिप्तता पाई गई. ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (एनसीए) ने बताया कि बकिंघमशायर के विजयसिद्धुरशन विजयनाथन (19) को हाल ही में दो अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी के लिए उपकरण बनाने और उसकी आपूर्ति के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें: Drug Smuggling: मनी लॉन्ड्रिंग में ब्रिटिश भारतीय को आठ साल से ज्यादा की सजा

एनसीए के साइबर अपराध जांचकर्ताओं ने जून 2020 में पेड वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटओटीपीडॉटएजेंसी के खिलाफ जांच शुरू की थी. साइट अपराधियों को ऐसी सेवा प्रदान करता था जिसकी मदद से वे बैंक खाताधारकों से उनके ओटीपी या पहचान से जुड़ी निजी सूचनाएं निकलवा सकते थे.

इससे अपराधियों को पीड़ित की ऑनलाइन बैंकिंग या अन्य खातों की जानकारी मिल जाती थी जिसका इस्तेमाल कर वे अवैध ट्रांजेक्शन कर लेते थे. एनसीए की नेशनल साइबर क्राइम यूनिट की ऑपरेशन मैनेजर अन्ना स्मिथ ने कहा, यह वेबसाइट एक वन-स्टॉप-शॉप थी, जिसने अपराधियों के लिए जनता के बैंक खातों तक पहुंचना और उनसे चोरी करना आसान बना दिया.

मार्च 2021 में इस वेबसाइट के नियंत्रकों को गिरफ्तार कर वेबसाइट को बंद कर दिया गया. जांचकर्ताओं का मानना है कि सितंबर 2019 और मार्च 2021 के बीच 12,500 से अधिक लोगों को इस वेबसाइट की मदद से निशाना बनाया गया था. स्मिथ ने ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने वालों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, जब अपराधी आपको कॉल, ईमेल या मैसेज करते हैं तो वे विश्वसनीय व्यक्ति या कंपनी होने का दिखावा कर सकते हैं. यदि कुछ संदिग्ध या अप्रत्याशित लगे - जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी के लिए अनुरोध - तो सीधे संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए विवरणों का उपयोग कर सीधे उनसे संपर्क करें.

Share Now

\