Zohran Mamdani New York City New Mayor: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव 2025 में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारतवंशी ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और पहले दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बन गए हैं. इस चुनाव को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान एक बड़ी राजनीतिक परीक्षा माना जा रहा था, जिसमें लाखों न्यूयॉर्क निवासियों ने मतदान किया.
ममदानी ने स्वतंत्र उम्मीदवार और पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो तथा रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को हराकर निर्णायक जीत हासिल की. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सबवे की घोषणा सुनाई देती है — “The next and last stop is City Hall” — और अंत में संदेश लिखा है, “Zohran for New York City.” यह भी पढ़े: World Leaders Congratulate PM Modi: लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर बाइडन, पुतिन, सुनक समेत विश्व के नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई, सभी ने साथ मिलकर काम करने की जताई इच्छा
Zohran Mamdani Wins New York City Mayoral Election 2025
— Zohran Kwame Mamdani (@ZohranKMamdani) November 5, 2025
Zohran Mamdani Makes History as First Muslim and South Asian NYC Mayor
🚨Zohran Mamdani has won the mayor’s race for New York City.
He becomes the first Muslim and first South Asian to serve as mayor of New York City. pic.twitter.com/kaAY9srEbr
— Pop Crave (@PopCrave) November 5, 2025
जोहरान ममदानी की इस जीत को न केवल भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए गर्व का क्षण माना जा रहा है। यह जीत अमेरिकी राजनीति में विविधता और प्रतिनिधित्व के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है.













QuickLY