India-Nepal Border Dispute: भारत के साथ सीमा विवाद के बीच नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली बोले-बातचीत के अलावा कोई विकल्प नहीं
नेपाल के साथ भारत का सीमा पर चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल भारत के कड़े रूख के बाद नेपाल की तरफ से नरमी दिख रही है. इसके साथ ही नेपाल लगातार इस मसले पर बातचीत का ऑप्शन सामने रख रहा है. इसी कड़ी में एक बाद फिर नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली की ओर से कहा गया है कि बातचीत के अलावा और दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
नई दिल्ली. नेपाल (Nepal) के साथ भारत (India) का सीमा (Border Dispute) पर चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल भारत के कड़े रूख के बाद नेपाल की तरफ से नरमी दिख रही है. इसके साथ ही नेपाल लगातार इस मसले पर बातचीत का ऑप्शन सामने रख रहा है. इसी कड़ी में एक बाद फिर नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली (Pradeep Kumar Gyawali) की ओर से कहा गया है कि बातचीत के अलावा और दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीमा मुद्दे पर नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने कहा कि हम भारत के साथ विचार-विमर्श करना चाहते हैं. इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इससे पहले भारत ने सोमवार को नेपाल से करार करते हुए 7 जिलों के 56 स्कूलों को दोबारा बनाने की बात कही है. भारत सरकार नेपाल में वर्ष 2015 में शक्तिशाली भूकंप में तबाह हुए 7 जिलों में 56 उच्च माध्यमिक स्कूलों को दोबारा बनाने जा रही है. यह भी पढ़ें-Indian Mission in Nepal: सीमा विवाद के बीच भारत ने नेपाल के साथ किया करार, 7 जिलों में 56 उच्च माध्यमिक स्कूलों को दोबारा बनाएगा
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद तब शुरू जब इस वर्ष के मई महीने में नए नक्शे को मौजूदा केपी शर्मा की सरकार ने संसद में पेश किया था. इस नए नक्शे में नेपाल ने भारत के लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को अपना हिस्सा बताया हुआ है. इससे पहले बॉर्डर विवाद के मुद्दे पर नेपाल ने कहा कि वर्चुअल मीटिंग या आमने-सामने दोनों देशों के विदेश सचिव बातचीत करें.