तेहरान: आतंकवाद की ओर से पेश हो रहे गंभीर खतरे पर चिंता जाहिर करते हुए भारत (India) और ईरान (Iran) ने संयुक्त रूप से सभी आतंकवादी पनाहगाहों का समर्थन तत्काल खत्म करने का आह्वान किया है. सोमवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तेहरान में 19वीं भारत-ईरान ज्वाइंट कमीशन मीटिंग के दौरान दोनों ही पक्षों ने आतंकवाद की ओर से पेश हो रहे खतरे पर चिंता जाहिर की और सभी आतंकवादी पनाहगाहों का समर्थन तत्काल खत्म करने की मांग की.
इस संयुक्त कमीशन की बैठक की सहअध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और ईरान के उनके समकक्ष जावेद जरीफ ने की.
Thank President Dr. @HassanRouhani for so graciously receiving me today. Apprised him of the outcomes of the Joint Commission and progress in our bilateral ties. pic.twitter.com/4vMAWWEIwo
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 23, 2019
यह भी पढ़ें: डेमोक्रेटिक सीनेटर कमला हैरिस ने प्रमिला जयपाल से नहीं मिलने के फैसले पर की एस.जयशंकर की निंदा
इस दौरान भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकवादी संगठनों को पनाह देने का आरोप लगाया. वहीं ईरान ने भी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश अल-अद्ल पर ईरान में हमले करने का आरोप लगाया.