नई दिल्ली, 22 सितंबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत सरकार की तरफ से हर मोर्चे पर चीन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. बावजूद इसके बॉर्डर पर हालात पहले जैसे ही बने हुए हैं. गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन की तरफ से की गई नापाक हरकत के बाफ चीनी कंपनियों पर भारत की तरफ से एक्शन लिया गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच चीन से बातचीत के लिए भारत तैयार हो गया है.
रिपोर्ट के अनुसार बॉर्डर पर तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन बातचीत के लिए तैयार हुए हैं. जिससे स्थिति उग्र न हो. इससे पहले सोमवार को भारत-चीन के बीच छठवीं बार कमांडर लेवर की बातचीत हुई थी. जो सुबह 10 बजे शुरू हुई थी और रात 11 बजे तक चली थी. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: भारत-चीन के बीच सीमा पर जारी विवाद के बीच राहुल गांधी ने क्रोनोलॉजी के जरिए केंद्र पर साधा निशाना, पूछा-मोदी सरकार चीन या भारतीय सेना के साथ है?
ANI का ट्वीट-
India and China have agreed to continue talking to each other on the ground and keep lines of communication open to avoid the aggravation of the situation: Sources https://t.co/6k3X2ehfwf
— ANI (@ANI) September 22, 2020
वहीं 13 घंटे तक चली बातचीत में दोनों तरफ से तनाव कम करने सहित कई मसलों पर बातचीत हुई है. इस दौरान भारत के जवान पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर थे. इस बैठक में जो सबसे अधिक चर्चा का केंद्र है वह यह कि भारत की तरफ से इस बैठक में 14 कोर कमांडर के दो लेफ्टिनेंट जनरल अफसरों को भेजना.