ब्राजील: रियो डि जेनेरो में भूस्खलन, 10 लोगो की मौत, 11 घायल

रियो डि जेनेरो में को हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

साओ पाउलो:  ब्राजील के राज्य रियो डि जेनेरो में शनिवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, रियो के अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि नीतेरोई के मोरो डो बोआ स्पेरेंसा इलाके में 11 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है हालांकि अभी भी कम से कम चार अन्य लोग लापता है. ग्लोबो न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रियो फायर डिपार्टमेंट के कमांडर रॉबटरे रोबाडे ने कहा कि एक नवजात, दो बच्चोंऔर एक 33 साल के व्यक्ति को बचाया गया है.

इन्हें कई तरह की चोटें आई हैं और इन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में एक लड़का, दो बुजुर्ग महिलाएं, 37 साल का एक व्यक्ति, एक महिला और 10 महीने का एक बच्चा शामिल है.  यह भी पढ़ें:  अमेरिका: उत्तरी कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 23

रोबाडे ने कहा कि सिविल रक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मियों समेत करीब 200 राहतकर्मी इलाके में बचाव अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहत कार्य कम से कम 48 घंटे और चलेगा. कमांडर ने कहा कि रियो डि जेनेरो राज्य विशेषकर नीतेरोई पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से प्रभावित हुआ है.

 

Share Now

\