कर्ज मांगने के लिए दो महीने में दूसरी बार UAE पहुंचे इमरान खान, इसके बाद जाएंगे मलेशिया
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Photo Credit: IANS)

इस्लामाबाद: कंगाल पाकिस्तान के लिए पैसे जुटाने के लिए नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान कौई कसर नहीं छोड़ रहे है. इमरान अगस्त महीने में पाकिस्तान की सत्ता संभालने के बाद से ताबड़तोड़ विदेश दौरा कर रहे है. जिससे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए नए कर्ज लिए जा सके. यही वजह है कि इमरान रविवार को महज दो महीने में दूसरी बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे पर गए.

इमरान खान नए कर्ज के लिए कभी सऊदी अरब कभी यूएई तो कभी चीन की ओर टकटकी लगाए खड़े है. दरअसल कड़ी शर्तो के कारण पाकिस्तानी सरकार इंटरनेशनल मॉनेटिरिंग फंड (आईएमएफ) से पैसे लेने से बच रही है. इसलिए इमरान सभी मित्र देशों की चौखट पर जा रहे है जिससे पाकिस्तान के लिए जल्द से जल्द पैसे मांगे जा सके.

दूसरी बार पहुंचे अबु धाबी पहुंचे इमरान खान-

पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अबुधाबी के युवराज से रविवार को मुलाकात की और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा आपसी हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. खबर है की इमरान ने इस दौरान यूएई के युवराज से आर्थिक सहयोग पर भी बात की. इमरान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और वित्त मंत्री असद उमर तथा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी हैं.

यह भी पढ़े- इमरान खान के भाषण के दौरान सरकारी न्यूज चैनल ने की बड़ी चूक, शर्मिंदा हुआ हर पाकिस्तानी

पिछले 2 महीनों में खान का यूएई का यह दूसरा दौरा है. उन्होंने 'प्रेजिडेंशल पैलेस' में अबुधाबी के युवराज और यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जाएद से मुलाकात की. खबर है कि यूएई से अच्छे संकेत मिल रहे है और पाकिस्तान को अच्छा पैसा मिलने की उम्मीद है.

कर्ज के देने के लिए चीन और सउदी राजी-

इससे पहले खान की सउदी अरब की यात्रा के बाद खाड़ी देश ने पाकिस्तान को छह अरब डॉलर की मदद की घोषणा की थी. वहीं पाकिस्तान से आ रही खबरों की मानें तो चीन ने भी इतनी ही राशि की मदद का भरोसा दिया है. चीन ने पाकिस्तान को आर्थिक बदहाली से उबरने के लिये की जा रही मदद की राशि बताने से मना कर दिया है.

इमरान खान कल जाएंगे मलेशिया-

इमरान खान मंगलवार को दो दिन के लिए मलेशिया के दौरे पर जाएंगे. ऐसी संभावना है कि इमरान वहां आर्थिक सहायता का अनुरोध करेंगे जिससे आईएमएफ से राहत पैकेज ना लेना पड़े. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार खान 20-21 नवंबर को मलेशिया की आधिकारिक यात्रा पर होंगे और इस दौरान उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा.

इस मौके पर इमरान खान मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और खान की यात्रा से दोनों देशों के मौजूदा दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा. पद संभालने के बाद इमरान की यह पहली मलेशिया यात्रा है.

यह भी पढ़े- इमरान खान कैसे बनाएंगे ‘नया पाकिस्तान’, ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट ने दुनिया के सामने खोली पाकिस्तानियों की पोल 

पाकिस्तान साल 2013 जैसे एक बार फिर कंगाल होने की कगार पर है. इमरान खान के मुताबिक पाकिस्तान पर 300 खरब रुपए का कर्ज है. इस वजह से पाकिस्तान सरकार को प्रतिदिन छह अरब रुपए का ब्याज भरना पड़ रहा है. जिससे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार भी खाली होने की कगार पर पहुंच गया था. इसके साथ ही पाकिस्तानी का रुपया भी तबाह हो गया.