भारत की बढ़ती परमाणु ताकत से डरे इमरान खान, अलापा अपना पुराना राग

अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने सीमा पर महज 48 घंटों के अंदर चार बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की. जबकि गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आकड़ों के अनुसार बीते साल पाकिस्तान ने 1962 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था.

इमरान खान (Photo Credits: IANS)

इस्लामाबाद: अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान (Pakistan) बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने सीमा पर महज 48 घंटों के अंदर चार बार सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) करते हुए गोलाबारी की. जबकि गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आकड़ों के अनुसार बीते साल पाकिस्तान ने 1962 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. लेकिन इसके बावजूद उसी देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) शांतिवार्ता का राग अलाप रहे है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को युद्ध के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. यहां तक कि दोनों देश शीतयुद्ध तक बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. इसलिए द्विपक्षीय संवाद से सभी विवाद सुलझाना जरुरी है.

तुर्की की समाचार एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि दो परमाणु सम्पन्न देशों के बीच किसी भी तरह की लड़ाई उनके लिए आत्मघाती साबित होगी. खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अनुसार प्रधानमंत्री ने भारत के साथ वार्ता की फिर से इच्छा जताई है.

पीटीआई ने इमरान के हवाले से कहा, ‘‘दो परमाणु सम्पन्न देशों को युद्ध के बारे में सोचना तक नहीं चाहिए. यहां तक कि शीत युद्ध के बारे में भी नहीं क्योंकि स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है. दो परमाणु सशस्त्र देशों का युद्ध में शामिल होना आत्महत्या की तरह है.’’

यह भी पढ़े- पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की वजह से भारत ने ठुकराया बातचीत का प्रस्ताव

आर्थिक तंगी से बेहाल हो चुके पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का जखीरा बना रखा है. लेकिन अब वह चाहता है कि भारत उसके साथ परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के लिए करार कर ले. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में इस समय 140 से 150 परमाणु हथियार हैं और अगर वर्तमान स्थिति जारी रहती है तो उम्मीद है कि 2025 तक यह बढ़ कर 220 से 250 हो जाएगी.

भारत ने कभी भी परमाणु हमलें की बात नहीं की है लेकिन बौखलाहट में पाकिस्तान कई बार परमाणु हमलें की धमकी दें चूका है. इसके उलट पाकिस्तान में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कभी भी आतंकी संगठन पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को कब्जे में ले सकते है. अमेरिका सहित कई देश इस बात पर चिंता भी जता चुके है.

Share Now

\