Pakistan Election Results: इमरान खान के नाम पर पड़े भर-भर के वोट, क्या पाकिस्तान में इस बार निर्दलीय होंगे किंगमेकर?

पाकिस्तान आम चुनाव के आधिकारिक नतीजे अभी भी प्रतीक्षित हैं. मतदान में धांधली के व्यापक आरोपों के बीच अभी तक चुनाव परिणामों की घोषणा नहीं की गई है. चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति क्या होती है इसका खुलासा शनिवार को होने की संभावना है.

Pakistan Election Results | X

पाकिस्तान आम चुनाव के आधिकारिक नतीजे अभी भी प्रतीक्षित हैं. मतदान में धांधली के व्यापक आरोपों के बीच अभी तक चुनाव परिणामों की घोषणा नहीं की गई है. चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति क्या होती है इसका खुलासा शनिवार को होने की संभावना है. लेकिन जेल के भीतर से चुनाव की कमान संभाल रहे इमरान खान ने सभी को चौंका दिया है. उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थित उम्मीदवार सबसे आगे चल रहे हैं. इससे भी दिलचस्प ये है कि नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी दोनों ने ही सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. Pakistan Election Results: चुनाव नतीजे घोषित न होने से पाकिस्तान में राजनीतिक संकट, वोटो की गिनती में धांधली का आरोप.

पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, 220 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 92 सीटें जीतीं, पीएमएल-एन को 63, पीपीपी को 50, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट को 12 और अन्य दलों को 7 सीटें मिलीं. निर्दलियों को इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का समर्थन प्राप्त था.

प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिला रहे नवाज शरीफ 

परिणामों से पहले नवाज शरीफ सरकार बनाने की कवायद में जुट गए हैं. अभी तक की स्थिति देखकर लग रहा है कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ की अगुवाई में ही एक मिली-जुली सरकार बनेगी. लेकिन एक कमजोर गठबंधन होने की वजह से सरकार की चाबी पाकिस्तान सेना के हाथ में ही होगी. अगर पाकिस्तान में पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं बनती है, तो आर्थिक अनिश्चितता जारी रह सकती है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने का शुक्रवार को आह्वान किया. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने अब तक 224 सीट के घोषित परिणाम में से 92 सीट जीतकर सबको हैरान कर दिया.

देश में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. कुल मिलाकर, बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.

नवाज शरीफ ने किया जीत का दावा

तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ ने कहा, ‘‘गुरुवार के चुनावों के बाद हमारी पार्टी देश में सबसे बड़ी विजेता पार्टी बनकर उभरी है. पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने के लिए हम चाहते हैं कि अन्य पार्टियां गठबंधन सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाएं.’’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एजेंडा केवल खुशहाल पाकिस्तान है और आप जानते हैं कि हमने पहले क्या किया है.’’

इमरान खान का नाम लिए बिना शरीफ ने कहा, ‘‘जो लोग लड़ने के मूड में हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान इस लड़ाई को बर्दाश्त नहीं कर सकता. पाकिस्तान को कम से कम 10 साल तक स्थिरता की जरूरत है क्योंकि यह पाकिस्तानियों के जीवन का मामला है.’’

इमरान ने भी किया जीत का दावा

इमरान खान ने एआई-बेस्ड आवाज के साथ 'जीत के भाषण' वाले वीडियो को जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना वोट डालकर वास्तविक स्वतंत्रता की नींव रखी है और मैं सभी को 2024 के आम चुनाव में जीत पर बधाई देता हूं. मुझे आप पर पूरा भरोसा था कि आप सभी वोट डालने आएंगे और आपने मेरे भरोसे का सम्मान किया है. आपके भारी मतदान ने सभी को हैरान कर दिया है, आपकी वजह से लंदन प्लान फेल हुआ है.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (71) जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है. खान की पार्टी के प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, क्योंकि देश के उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का 'बल्ला' से वंचित करने के चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा था.

Share Now

\