Howdy Modi: ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर जश्न का माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रविवार को ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में हजारों की तादाद में भारतीय प्रवासी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ह्यूस्टन मेंहाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर एनआरजी स्टेडियम में जश्न का माहौल बना हुआ है. . कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के स्वागत में रविवार को ह्यूस्टन (Houston) में एनआरजी स्टेडियम में हजारों की तादाद में भारतीय प्रवासी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ह्यूस्टन में हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर एनआरजी स्टेडियम में जश्न का माहौल बना हुआ है. भारत के विभिन्न भागों से आने वाले भारतीय प्रवासी समुदाय में शामिल महिलाएं और पुरुष रंग-बिरंगे परंपरागत परिधानों में पहुंचे हुए हैं, जिससे स्टेडियम में उत्सव का नजारा दिख रहा है. कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ह्यूस्टन में मोदी के साथ मंच साझा कर रहे हैं.
कार्यक्रम स्थल पर ढोल बज रहे हैं और लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में करीब 50,000 प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम के लिए टिकटों की बिक्री कई सप्ताह पहले ही हो चुकी थी. एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में हो रहे यह कार्यक्रम का आयोजन टेक्सास इंडिया फोरम (टीआईएफ) ने किया है, जोकि एक नॉन-प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है.
देखें वीडियो-
कार्यक्रम के पहले टीआईएफ ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "स्टेडियम में लोगों का जोश देखने वाला है जो भारी तादाद में उमड़े हैं और प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रतीक्षा कर रहे हैं." कार्यक्रम की थीम 'शेयर्ड ड्रीम ब्राइट फ्यूचर्स' है. यह भी पढ़ें- Howdy Modi Live Streaming: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेगा इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर ऐसे देखें लाइव.
संगठन ने कहा कि भारतवंशी अमेरिकी समुदाय पूरे जोश के साथ कार्यक्रम में आए हैं और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पूरे से से यहां पहुंचे हैं. कार्यक्रम के आयोजक और वॉयस ऑफ स्पेशिएली एब्लड पीपल के संस्थापक प्रणव देसाई ने बताया कि कार्यक्रम के लिए हजारों कार्यकर्ता अपने काम में जुटे हैं.