चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना अब हांगकांग में होगा गैरकानूनी, विधेयक को मिली मंजूरी

हांगकांग में चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना होगा अब गैरकानूनी होगा. इस विधेयक को मंजूरी दे दी गई है. हांगकांग की विधायिका ने गुरुवार को इस विवादास्पद विधेयक को मंजूरी दे दी. इस दौरान लोकतंत्र समर्थक विपक्षी सदस्यों ने मतदान को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन विधेयक को मंजूरी दे दी गई. वे इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अधिक अधिकारों के उल्लंघन के रूप में देखते हैं. चीन समर्थक बहुमत ने कहा कि हांगकांग के नागरिकों को राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने के लिए यह कानून आवश्यक था. जानबूझकर चीनी राष्ट्रगान मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स का अपमान करने का दोषी पाये जाने वाले लोगों को तीन साल तक की जेल और 50,000 हांगकांग डॉलर (6,450 अमेरिकी डॉलर) के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

Riot police considering tensions over anthem bill | (Photo Credits: AFP)

हांगकांग में चीनी राष्ट्रगान का अपमान करना होगा अब गैरकानूनी होगा. इस विधेयक को मंजूरी दे दी गई है. हांगकांग की विधायिका ने गुरुवार को इस विवादास्पद विधेयक को मंजूरी दे दी. इस दौरान लोकतंत्र समर्थक विपक्षी सदस्यों ने मतदान को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन विधेयक को मंजूरी दे दी गई. वे इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अधिक अधिकारों के उल्लंघन के रूप में देखते हैं. चीन समर्थक बहुमत ने कहा कि हांगकांग के नागरिकों को राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने के लिए यह कानून आवश्यक था. जानबूझकर चीनी राष्ट्रगान मार्च ऑफ द वॉलंटियर्स का अपमान करने का दोषी पाये जाने वाले लोगों को तीन साल तक की जेल और 50,000 हांगकांग डॉलर (6,450 अमेरिकी डॉलर) के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं चीनी समर्थकों का मानना है कि हांगकांग के नागरिकों को राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने के लिए इस कानून का पारित होना बेहद जरूरी था. वहीं इस विधेयको के विरोधियों का कहना है कि राष्ट्रगान विधेयक शहर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को झटका है. वहीं चीनी अधिकारियों का कहना है कि इससे देशभक्ति की भावना के साथ ही लोगों में सोशलिस्ट मूल्य भी आएंगे.

वहीं हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की प्रमुख प्रशासक कैरी लाम ने कहा कि हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की आलोचना करने का कोई कारण नहीं है, क्योंकि यह कानून हांगकांग की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए है. चाइना ग्लोबल टीवी नेटर्वक (सीजीटीएन) को दिये एक साक्षात्कार में लाम ने कहा कि विश्व में हर देश राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए कानून बनाता है। हांगकांग चीन लोक गणराज्य का एक अभिन्न भाग है। उसका अपवाद नहीं है. ( एजेंसी इनपुट)

Share Now

\