Model Murder: सूप में मिले शरीर के टुकड़े, फ्रिज में थी लाश! खूबसूरत मॉडल की बेरहमी से हुई हत्या
एक प्रसिद्ध मॉडल और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर की हत्या ने सभी को चौका दिया. मॉडल के हत्या के तरीके से लोग दहशत में है. रिपोर्ट के मुताबिक उसकी लाश के कई टुकड़े किए गए थे.
Model Murder: हॉन्गकॉन्ग में हुई एक प्रसिद्ध मॉडल (Hong Kong model death) और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर की हत्या ने सभी को चौका दिया. मॉडल के हत्या के तरीके से लोग दहशत में है. रिपोर्ट के मुताबिक उसकी लाश के कई टुकड़े किए गए थे.
फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल की एबी चो टिन-फुंग (Abby Cho Tin-fung) पिछले बुधवार से गायब थीं. उनके लापता होने का पता तब चला जब वो अपनी बेटी को स्कूल से लेने नहीं गई. पूर्व पति एलेक्स क्वॉन्ग कॉन्ग ची (Alex Kwong Kong-chi) से उनके 2 बच्चे थे. ताय पो जिले के एक घर से उनकी लाश बरामद हुई. Rajasthan: दर्दनाक सिरोही में एक महीने के बच्चे को कुत्तों ने नोचा, मौत
खूबसूरत मॉडल के पूर्व पति एलेक्स और ससुराल वालों को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या कार में की गई, जिसमें सबूत के तौर पर खून के धब्बे भी मिले हैं. पुलिस जांच करते करते ग्रामीण इलाके में पहुंच गई, जहां एक घर में उन्होंने ऐसा मंजर देखा जिससे उनके भी रोंगटे खड़े हो गए.
पुलिस को मॉडल के शरीर के टुकड़े फ्रिज में मिले. इसके अलावा सूप से भरे कटोरे में भी इंसानी शरीर के टुकड़े मिल. हड्डियां और खोपड़ी भी एक कटोरे में रखे हुए थे. अब डीएनए टेस्ट से ये पता लगाया जा रहा है कि वो मॉडल के ही टुकड़े हैं या नहीं. हालांकि पुलिस को आशंका है कि ये उसकी के अंग है.