PNB Scam: मेहुल चोकसी का बयान, कहा- मैं भागा नहीं, इलाज कराने गया हूं
पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने मुंबई के एक कोर्ट में एफिडेविट दायर करके कहा है कि मैं देश से भागा नहीं, इलाज कराने गया हूं. चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा, "मैं अभी एंटीगुआ में रह रहा हूं और जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) एंटीगुआ में उनसे पूछताछ कर सकती है.
नई दिल्ली. पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने मुंबई के एक कोर्ट में एफिडेविट दायर करके कहा है कि मैं देश से भागा नहीं, इलाज कराने गया हूं. चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा, "मैं अभी एंटीगुआ में रह रहा हूं और जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. अगर कोर्ट चाहे तो जांच अधिकारी को यहां भेज दे." चोकसी (Mehul Choksi) ने आज जांच के लिए पेश होने की बात कही है. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने कहा कि मैं जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं लेकिन अपने मेडिकल इश्यू (Medical Issue) के कारण मैं यात्रा करने में असमर्थ हूं.
उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही मैं चिकित्सकीय रूप से यात्रा करने के लिए फिट हो जाऊंगा, तुरंत भारत (India) के लिए रवाना हो जाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष अदालत में और जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को तैयार हूं. यह भी पढ़े-PNB घोटाला: एंटीगुआ सरकार ने मारी पलटी, कहा- मेहुल चोकसी अब भारतीय नागरिक नहीं, वापस नही भेजेंगे
चोकसी (Mehul Choksi) ने अपने हलफनामे में कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई का यह दावा गलत है कि मैं जांच में शामिल नहीं हो रहा हूं. चोकसी (Mehul Choksi) ने मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) का हवाला देते हुए कहा कि वह एंटीगुआ के बाहर यात्रा नहीं कर सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) एंटीगुआ में उनसे पूछताछ कर सकती है.