ग्वाटेमाला : ज्वालामुखी विस्फोट में मरने वालों की संख्या 114 पहुंची
(Photo Credits: IANS)

ग्वाटेमाला:  ग्वाटेमाला में तीन जून को फ्यूगो ज्वालामुखी विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है. चार शव मिलने के बाद यह आंकड़ा बढ़ा है. समाचार एजेंसी 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कॉऑर्डिनेशन फॉर डिजास्टर रिडक्शन ऑफ ग्वाटेमाला (कॉनरेड) व दमकल विभाग के कर्मियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ स्थानीय निवासियों की सहायता से सोमवार को एसकुइंटिला प्रांत के सान मिगुएल लॉस लोट्स पहुंचे, जो ज्वालामुखी के लावे में दफ्न हो गया था.

राहत एवं बचाव टीम ने विभिन्न औजारों का उपयोग कर मलबे से चार शवों को निकाला. ये सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य लग रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि इस तहस-नहस हुए इलाके से किसी भी शख्स के जीवित मिलने की संभावना बहुत कम है.

कॉनरेड ने कहा कि बरसात की स्थितियों के कारण सोमवार को खोज अभियान रद्द कर दिया गया लेकिन उसे मंगलवार को दोबारा शुरू कर लिया गया.

स्वास्थ्य मंत्री कार्लोस सोतो ने कहा कि 4,000 से अधिक लोगों ने अस्थाई पनाहस्थलों में पनाह ली है.