Google, Wikipedia को पाकिस्तान ने दी एक्शन की धमकी, जानें पूरा मामला
इमरान खान (Photo Credits: Facebook)

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने शुक्रवार को इंटरनेट के दिग्गजों गूगल और विकिपीडिया को पवित्र सामग्री (Sacrilegious Content) से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने की चेतावनी दी है. पाकिस्तान के अधिकारियों ने पैगंबर मोहम्मद के कैरिकेचर और कुरान के अनअथेंटिक संस्करण जैसी कई आपत्तिजनक पोस्ट और जानकारी को लेकर अब Google और विकिपीडिया को नोटिस भेज दिया है. पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने Google से गैरकानूनी पोस्ट या जानकारी को तत्काल हटाने के लिए कहा है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है.

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने यह नोटिस साल 2020 में बनाये नए नियम के तहत भेजा है. जिसके अनुसार पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण किसी भी ऑनलाइन पोस्ट या उससे जुड़ी चीजों को हटाने के लिए अधिकृत है जिसे वे गैरकानूनी मानते हैं. एक प्रेस रिलीज जारी कर पीटीए ने कहा कि उन्हें Google Play Store पर कुछ लोगों द्वारा अपलोड किए गए पवित्र कुरान के अनैतिक संस्करण की जानकारी मिली हैं. जिसमें धार्मिक नेता मिर्जा मसरूर अहमद का नाम खलीफा या इस्लाम के नेता के रूप में दर्शाया जा रहा है. जिसका पाकिस्तान खंडन करता है और उसे हटाने का निर्देश देता है. दाऊद इब्राहिम के भतीजे सिराज साबिर कासकर की COVID-19 संक्रमण से मौत, कराची के अस्पताल में ली आखिरी सांस.

ट्वीट:-

प्रेस रिलीज जारी कर कहा है, पवित्र पैगंबर मोहम्मद (PBUH) के और कुरान के अनअथेंटिक संस्करण गलत सूचनाओं के प्रसार के बारे में शिकायतें प्राप्त हुई थीं. जो कि मिर्जा मसरूर अहमद को मुस्लिम के रूप में चित्रित करने वाले विकिपीडिया पर प्रकाशित हुई है. पीटीए ने बयान में कहा है, यह ध्यान रखना उचित है कि मिर्ज़ा मसरूर अहमद अहमदिया मुस्लिम समुदाय के नेता हैं. मिर्ज़ा मसरूर अहमद को पाकिस्तान में सताए गए अहमदिया मुस्लिम समुदाय के सदस्यों द्वारा खलीफा के रूप में सम्मानित किया जाता है.