पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मुजफ्फराबाद में लगे वापस जाओ के नारे, लोगों ने कहा- गो नियाजी गो बैक

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब संसद के अंदर भी उनके खिलाफ वापस जाओ के नारे लगने लगे हैं. मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को कश्मीर के समर्थन में आयोजित इमरान खान के जलसा के ठीक पहले बड़ी संख्या में भीड़ ने 'गो नियाजी गो बैक' के नारे लगाए. नियाजी इमरान का उपनाम है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ मुजफ्फराबाद में लगे वापस जाओ के नारे, लोगों ने कहा- गो नियाजी गो बैक
इमरान खान (Photo Credits: IANS)

मुजफ्फराबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) भले ही कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अब संसद के अंदर भी उनके खिलाफ वापस जाओ के नारे लगने लगे हैं. मुजफ्फराबाद में शुक्रवार को कश्मीर के समर्थन में आयोजित इमरान खान के जलसा के ठीक पहले बड़ी संख्या में भीड़ ने 'गो नियाजी गो बैक' के नारे लगाए. नियाजी इमरान का उपनाम है.

इमरान के नाम से जुड़ा नियाजी उपनाम पाकिस्तानियों को 1971 के युद्ध में भारत के हाथों शर्मनाक हार की याद ताजा करती है. पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर, लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने भारतीय सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने 16 दिसंबर, 1971 को अपने हथियार डाल दिए थे.

यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- आतंकवाद को नहीं रोका तो टुकड़े-टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता

नियाजी पख्तून हैं, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हिस्सों में रहते हैं. पाकिस्तान में वे ज्यादातर मियांवाली में रहते हैं. हालांकि आमिर अब्दुल्ला नियाजी और इमरान खान नियाजी दोनों लाहौर में पैदा हुए थे.

रपटों के अनुसार, शुक्रवार के जलसा में कोई खास भीड़ नहीं रही, और आम लोग आयोजन से दूर रहे. प्रशासन ने सरकारी अधिकारियों को लाकर वहां जगह भरने का काम किया. कुछ लोगों ने तो जलसा को एक फ्लॉप शो करार दिया. यहां तक कि गुरुवार को जब राष्ट्रपति आरिफ अल्वी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे, विपक्षी दल के सदस्य इमरान को निशाना बनाकर 'गो नियाजी गो' के नारे लगाने लगे.


संबंधित खबरें

ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया को भारी नुकसान, इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

Indian Army Rescued Pangolin: अखनूर के एलओसी पोस्ट पर दुर्लभ पेंगोलिन की बचाई जान, भारतीय सेना के गिग्रियल बटालियन ने वन विभाग के हवाले किया;VIDEO

Kanwar Yatra in Pakistan: क्या पाकिस्तान के हिंदू भी कांवड़ यात्रा पर जाते हैं? जानिए पड़ोसी देश में सावन और शिव मंदिर का महत्व

भारत में Aadhar Card, तो पाकिस्तान में क्या? जानिए पड़ोसी मुल्क में कैसे साबित होती है नागरिकता?

\