जर्मनी में प्रदर्शनों के बीच यहूदी रेस्तरां पर हमला, मालिक घायल

जर्मनी के एक पूर्वी शहर में नव नाजी प्रदर्शनों की झड़ी से इतर एक यहूदी रेस्तरां पर हमला किया गया जिसमें रेस्तरां मालिक घायल हो गया.

जर्मनी पुलिस (Photo Credits: NBCConnecticut)

बर्लिन: जर्मनी के एक पूर्वी शहर में नव नाजी प्रदर्शनों की झड़ी से इतर एक यहूदी रेस्तरां पर हमला किया गया जिसमें रेस्तरां मालिक घायल हो गया. नकाबपोश हमलावरों ने यहूदी विरोधी इस हमले में चेमनित्ज शहर स्थित यहूदी रेस्तरां पर बोतलें और पत्थर फेंकें. क्षेत्रीय गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस बात की काफी संभावना है कि यह यहूदी विरोधी राजनीति से प्रेरित कृत्य है.

पिछले महीने के अंत में कथित तौर पर शरण मांगने वालों द्वारा एक जर्मन व्यक्ति की हत्या किए जाने के बाद चेमनित्ज शहर में आव्रजन विरोधी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने अखबार ‘डाई वेल्ट’ से इस बात की पुष्टि की कि उसे प्रदर्शनों से इतर ‘शैलोम’ रेस्तरां पर हमला होने के बारे में शिकायत मिली है.

‘डाई वेल्ट’ और ‘फ्रेई प्रेस’ अखबारों में प्रकाशित खबरों के अनुसार गत 27 अगस्त को काले नकाब पहने लगभग एक दर्जन लोगों ने रेस्तरां पर बोतलें, धातु का एक पाइप और पत्थर फेंके. खबरों में कहा गया कि हमले में रेस्तरां मालिक उवे जिउबल्ला घायल हो गया। उसे कंधे में चोट आई है.

Share Now

\