बर्लिन: बॉडीगार्ड के COVID19 संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन हुए जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमीयर
जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमीयर (Photo Credits: ANI)

बर्लिन, 18 अक्टूबर: जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमीयर (Frank-Walter Steinmeier) ने अपने एक बॉडीगार्ड के कोविड-19 (COVID19) से पॉजीटिव होने के बाद खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता से मिली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, स्टाइनमीयर का पहला टेस्ट नेगेटिव आया है. वहीं आने वाले दिनों में और भी टेस्ट किए जाने की योजना है.

जर्मनी के राज्य रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (State Disease Control and Prevention Agency), रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अनुसार, जर्मनी में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए. महामारी फैलने के बाद यह एक दिन का सबसे अधिक मामला है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 9,431 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3.75 लाख के पार

वहीं जर्मन विदेश मंत्री हेइको मास भी सितंबर में क्वारंटाइन हुए थे, जब उनका एक बॉडीगार्ड कोविड-19 से संक्रमित हुआ था. हालांकि बाद में मास का कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आया था. इस साल मार्च में जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल भी एक संक्रमित डॉक्टर से मिलने के बाद दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन में थीं. हालांकि उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया था.