इराक से सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे की तरफ दागे गए पांच रॉकेट, एक दिन पहले ही बाइडेन से मिले थे इराकी पीएम

रविवार को इराक के जुम्मर शहर से उत्तरपूर्वी सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे (US Military Base) की ओर कम से कम 5 रॉकेट दागे गए. दो इराकी सुरक्षा सूत्रों और एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स यह जानकारी दी.

Representational Image | PTI

रविवार को इराक के जुम्मर शहर से उत्तरपूर्वी सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे (US Military Base) की ओर कम से कम 5 रॉकेट दागे गए. दो इराकी सुरक्षा सूत्रों और एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स यह जानकारी दी. अमेरिकी सेना के खिलाफ फरवरी की शुरुआत के बाद ये पहला हमला है, जब इराक में ईरानी समर्थित समूहों ने अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ अपने हमले रोक दिए थे. यह हमला इराकी प्रधान मंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के अमेरिका की यात्रा से लौटने और व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात के एक दिन बाद हुआ है. Read Also: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ बटालियन पर प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी योजना की निंदा की.

जानकारी के अनुसार सीरिया की सीमा से सटे इराक के शहर जुम्मार में एक छोटे ट्रक पर एक रॉकेट लॉन्चर को तैनात किया गया और उसी से अमेरिकी सैन्यअड्डे को निशाना बनाकर पांच रॉकेट दागे गए. इस दौरान जिस ट्रक पर रॉकेट लॉन्चर रखा हुआ था. उसमें विस्फोट हो गया. कहा जा रहा है कि ट्रक को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की गई थी, जिसमें अमेरिकी युद्धविमान के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रक को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हवाई हमले से नष्ट हुआ है. इसके पहले शनिवार को इराक के एक सैन्य अड्डे पर बड़ा विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में इराकी सुरक्षा बल के एक सदस्य की मौत हुई थी.

सुरक्षा सूचना प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार एक आधिकारिक निकाय, इराकी सुरक्षा मेडिका सेल ने एक बयान में कहा कि इराकी बलों ने सीरियाई सीमा के पास अपराधियों को निशाना बनाते हुए बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था.

Share Now

\